हरिद्वार: महाकुंभ 2021 से पहले शहर की सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है. लोक निर्माण विभाग ने 35 करोड़ रुपये की लागत से सड़क की मरम्मत और डामरीकरण कार्य का डीपीआर तैयार किया है. डीपीआर में लोक निर्माण विभाग की 25 किलोमीटर सड़कें शामिल हैं, जिनका एस्टीमेट 19 करोड़ रुपये है. इसमें 14.7 किलोमीटर का हरिद्वार मुख्य मार्ग, 07 किलोमीटर का ज्वालापुर-ललतारौ पुल मार्ग और 6.8 किलोमीटर के हिलबाईपास मार्ग पर काम किया जाएगा.
वहीं नगर निगम के अधीन बड़ी सड़कों का निर्माण भी लोक निर्माण विभाग करवाएगा. जबकि छोटी सड़कों का निर्माण नगर निगम स्वयं करेगा. यह सड़कें भी करीब 25 किलोमीटर की हैं. इन सड़कों का एस्टीमेट 16 करोड़ रुपये बताया गया है. साथ ही बैरागी कैंप में साढ़े सात करोड़ रुपये के बजट से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसमें रुड़की-हरिद्वार-देहरादून हाइवे, विश्वकल्याण आश्रम, मातृसदन आश्रम को जोड़ते हुए पुरकाजी-लक्सर-हरिद्वार हाइवे तक सड़क जाएगी. वहीं भूमिगत लाइनों की खुदाई का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में अक्टूबर के पहले सप्ताह में सड़क निर्माण के प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने की उम्मीद की जा रही है, ताकि दिसंबर तक शहर की सूरत को बदला जा सके.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार: जिला जेल के 61 कैदियों में कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप
बता दें कि इस समय तो सड़कों पर चलना भी मुश्किल है. हरिद्वार में विभिन्न योजनाओं के तहत खुदाई का काम किया गया था. उत्तरी हरिद्वार और कनखल क्षेत्र के कुछ इलाकों में अब भी खुदाई जारी है. मौजूदा मुख्य मार्ग से लेकर गलियों-सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब है. हाल यह है कि सड़कों पर गाड़ी चलाना तो दूर की बात है ठीक से चलना भी मुश्किल है. अब जब सड़कोंं का निर्माण कार्य शुरू होगा तो लोगों को राहत मिलेगी.