लक्सर: मिर्जापुर सादात गांव में गंदा पानी जमा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक मदद की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं,जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि, लक्सर के खानपुर विकासखंड के गांव मिर्जापुर सादात के अंबेडकर तिराहे पर पिछले तीन वर्षों से गंदे पानी की निकासी न होने से सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.
डॉक्टर नरसिंग ने बताया कि गांव में जो गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है उस पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण किया जा रहा था. लेकिन कुछ दबंगों ने रास्ते की जगह पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने बताया कि वह इस समस्या के समाधान के लिए विकासखंड खानपुर से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
पढ़ें: पर्यावरण दिवस पर मकान मालिक ने काट डाले फलदार पेड़, किरायेदार ने वायरल किया वीडियो
ग्रामीणों का कहना है कि पानी जमा होने से वो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने जल्द समस्या पर गौर न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.