ETV Bharat / state

रुड़की: टोल प्लाजा वालों की मनमानी, हाईवे निर्माण से पहले वसूला जा रहा टैक्स

रुड़की-देहरादून राजमार्ग एनएच 73 पर हाईवे का काम पूरा होने से पहले ही टोल प्लाजा वालों ने टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष बना हुआ है.

roorkee news
रुड़की में टोल प्लाजा वालों की मनमानी
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:27 PM IST

रुड़की: रुड़की-देहरादून राजमार्ग एनएच 73 पर हाईवे का निर्माण पूरा होने से पहले ही रोड टैक्स वसूला जा रहा है. जबकि, हाईवे का काम अभी तक पूरा भी नहीं हुआ है. बावजूद इसके टोल प्लाजा वाले अपनी मनमानी कर लोगों से रोड टैक्स वसूल रहे हैं. इसी को लेकर आज भगवानपुर विधायक ममता राकेश टोल प्लाजा पहुंची और वहां के अधिकारियों से बात की.

बता दें कि, दो दिन पहले भी रोड टैक्स को लेकर क्षेत्र के लोगों ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि हाईवे का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है और टोल प्लाजा वालों ने टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर आज फिर भगवानपुर विधायक ममता राकेश टोल प्लाजा पहुंची और वहां के अधिकारियों से इस मामले को लेकर की बात की. उनका कहना है कि जब तक रोड पूरी तरह से नहीं बन जाती तब तक रोड टैक्स वसूलने का कोई औचित्य नहीं बनता है.

ये भी पढ़ेंः लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

वहीं, भगवानपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का आंदोलन क्यों न करना पड़े.

रुड़की: रुड़की-देहरादून राजमार्ग एनएच 73 पर हाईवे का निर्माण पूरा होने से पहले ही रोड टैक्स वसूला जा रहा है. जबकि, हाईवे का काम अभी तक पूरा भी नहीं हुआ है. बावजूद इसके टोल प्लाजा वाले अपनी मनमानी कर लोगों से रोड टैक्स वसूल रहे हैं. इसी को लेकर आज भगवानपुर विधायक ममता राकेश टोल प्लाजा पहुंची और वहां के अधिकारियों से बात की.

बता दें कि, दो दिन पहले भी रोड टैक्स को लेकर क्षेत्र के लोगों ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया था. उनका कहना था कि हाईवे का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है और टोल प्लाजा वालों ने टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर आज फिर भगवानपुर विधायक ममता राकेश टोल प्लाजा पहुंची और वहां के अधिकारियों से इस मामले को लेकर की बात की. उनका कहना है कि जब तक रोड पूरी तरह से नहीं बन जाती तब तक रोड टैक्स वसूलने का कोई औचित्य नहीं बनता है.

ये भी पढ़ेंः लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

वहीं, भगवानपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्रीय लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का आंदोलन क्यों न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.