हरिद्वार: कोविड-19 के चलते इस समय संपूर्ण देश को लॉकडाउन है. वहीं हरकी पैड़ी में आज गंगा के जल दो रूप में दिखा. एक तरह गंगा का जल मटमैला दिखा तो दूसरी ओर कांच के समान चमकता हुआ. बताया जा रहा है कि गंगा का यह रूप हरकी पैड़ी पर पहली बार देखने को मिला है.
बता दें कि, गंगा को साफ करने के लिए सरकारी और सामाजिक रूप के कई प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन गंगा लॉकडाउन के चलते अपने आप ही स्वच्छ और निर्मल हो गई. हालांकि, ऐसा नजारा सिर्फ उत्तराखंड के देवप्रयाग में ही देखने को मिलता है, जहां एक तरफ अलकनंदा तो दूसरी तरफ भागीरथी नदी दो अलग स्वरूप में देखी जाती हैं. लेकिन पहली बार यह नजारा हरिद्वार हरकी पैड़ी पर भी देखने को मिला है. हालांकि, कुछ लोगों का मानना यह है कि यह बरसात के कारण हुआ है.
पढ़ें: स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा: सरकारें न कर पाईं जो काम, लॉकडाउन ने दिलाया वो मुकाम
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि बरसात कई वर्षों से होती आ रही है, लेकिन यह नजारा हरकी पैड़ी पर पहली बार देखा गया है. जिसमें गंगा के दो रूप देखे गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे का कारण तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन हरकी पैड़ी के पास कई पहाड़ होने के साथ ही रिहायशी इलाका है. बारिश होने के कारण ओवरफ्लो का पानी सीधा गंगा में गिरता है जिसके साथ पहाड़ों की मिट्टी भी आती है.