रुड़की: जबरदस्तपुर गांव के लापता युवक को ढूंढने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रुड़की कोतवाली का घेराव किया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. वहीं, पुलिस के मुताबिक लापता युवक की हत्या हो चुकी है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के बताया कि आरोपियों ने मृतक और उसकी मोटरसाइकिल को गंगनहर में फेंक दिया था, जिनकी तलाश की जा रही है.
ग्रामीण नहीं मान रहे पुलिस की हत्या की बात: वहीं, लापता युवक के परिजन और ग्रामीण उसकी हत्या की बात मानने को तैयार नहीं हैं. जिसके विरोध में परिजन और ग्रामीण कोतवाली पहुंचे. परिजनों से पुलिस से वार्ता की. इस दौरान ग्रामीण घंटों कोतवाली के बाहर जमा रहे. परिजनों का कहना है कि जो कपड़े पुलिस बरामद दिखा रही है, वो कपड़े पुलिस ने उन्हीं से मंगवाए थे. अब पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है.
3 लाख रुपए लेकर गया था महफूज: बता दें कि जबरदस्तपुर गांव से सैंकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर रुड़की कोतवाली पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने रुड़की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल (Question on Roorkee Police working style ) खड़े करते हुए कहा कि 27 नवंबर को गांव का युवक महफूज 3 लाख रुपये लेकर गया था और वापस नहीं लौटा. उधर पुलिस ने लापता युवक की घटना का खुलासा करते हुए प्रेस नोट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: लूटपाट करने अस्पताल पहुंचे बदमाशों ने एक को चाकू से गोदा, रुड़की में मचा हड़ंकप
पुलिस ने महफूज की हत्या बताकर कपड़े भी दिखाए: प्रेस नोट में बताया गया कि लापता युवक को मुजफ्फरनगर निवासी पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने मौत के घाट उतार दिया. योजनाबद्ध तरीके से युवक की हत्या कर जनपद मुजफ्फरनगर की गंगनहर (भोपा) में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपी परवेज, मोनिश और तरमीन निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने युवक की हत्या की बात भी कुबूल कर ली है. मामले में तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया.
ग्रामीणों का आरोप पुलिस ने कपड़े घरवालों से मंगवाए थे: वहीं, पुलिस के इस खुलासे पर परिजनों और ग्रामीणों को संदेह है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया और काफी समझाने के बाद ग्रामीण वापस लौटे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जो कपड़े बरामद दिखा रही है, वो उन्हीं से मंगवाए गए थे. ग्रामीण अन्य लोगों पर भी शक जताया रहे हैं.