ETV Bharat / state

हरिद्वार में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुए निशंक, तेल बिल घोटाले पर HC के फैसले का किया स्वागत, कही ये बड़ी बात - nainital highcourt on fuel bill scam

हरिद्वार में रमेश पोखरियाल निशंक ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने फर्जी तेल बिल (टैक्सी) घोटाले पर नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

Etv Bharat
हरिद्वार में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुए निशंक
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 8:20 PM IST

हरिद्वार में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुए निशंक

हरिद्वार: पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नगर निगम हरिद्वार के ललतौरोपुल पर बनी अमृत वाटिका में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार शामिल रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहे. इस दौरान फर्जी तेल बिल घोटाले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब इस कार्यक्रम के तहत देश का बच्चा बच्चा अपनी माटी से जुड़कर देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा जिन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण हमारा देश आजाद हुआ है उनको न केवल याद करेंगे बल्कि अपने देश की मुट्ठी को लेकर संकल्प भी लेंगे और उनको नमन और श्रद्धांजलि देंगे.
पढ़ें- फर्जी तेल बिल घोटाला मामला: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ अबतक क्या कार्रवाई हुई?

कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने मुट्ठी में मिट्टी लेकर शपथ ली. उस मिट्टी को एक कलश में एकत्र किया गया. जिसे दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका के लिए ले जाया जाएगा. इस दौरान फर्जी तेल बिल (टैक्सी) घोटाले में आए हाईकोर्ट के फैसले का उन्होंने स्वागत किया. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा व्यक्ति विशेष से हटकर मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें- एक ही दिन, एक ही मामले में दो आदेश, हाईकोर्ट ने जज से मांगा स्पष्टीकरण

बता दें 2009 से 2013 के बीच मुख्यमंत्री की फ्लीट में गाड़ियों के टूर और ट्रेवल्स ने फर्जी बिल के आधार पर एक करोड़ 38 लाख लिए थे. नैनीताल हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए एक हफ्ते के अंदर शपथ पत्र दाखिल करने के साथ-साथ घोटाले में शामिल मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ अबतक की कार्रवाई की जानकारी मांगी है.

हरिद्वार में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में शामिल हुए निशंक

हरिद्वार: पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नगर निगम हरिद्वार के ललतौरोपुल पर बनी अमृत वाटिका में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार शामिल रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहे. इस दौरान फर्जी तेल बिल घोटाले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा यह पहला मौका है जब इस कार्यक्रम के तहत देश का बच्चा बच्चा अपनी माटी से जुड़कर देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा जिन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण हमारा देश आजाद हुआ है उनको न केवल याद करेंगे बल्कि अपने देश की मुट्ठी को लेकर संकल्प भी लेंगे और उनको नमन और श्रद्धांजलि देंगे.
पढ़ें- फर्जी तेल बिल घोटाला मामला: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ अबतक क्या कार्रवाई हुई?

कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने मुट्ठी में मिट्टी लेकर शपथ ली. उस मिट्टी को एक कलश में एकत्र किया गया. जिसे दिल्ली में बन रही अमृत वाटिका के लिए ले जाया जाएगा. इस दौरान फर्जी तेल बिल (टैक्सी) घोटाले में आए हाईकोर्ट के फैसले का उन्होंने स्वागत किया. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा व्यक्ति विशेष से हटकर मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें- एक ही दिन, एक ही मामले में दो आदेश, हाईकोर्ट ने जज से मांगा स्पष्टीकरण

बता दें 2009 से 2013 के बीच मुख्यमंत्री की फ्लीट में गाड़ियों के टूर और ट्रेवल्स ने फर्जी बिल के आधार पर एक करोड़ 38 लाख लिए थे. नैनीताल हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए एक हफ्ते के अंदर शपथ पत्र दाखिल करने के साथ-साथ घोटाले में शामिल मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ अबतक की कार्रवाई की जानकारी मांगी है.

Last Updated : Aug 17, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.