हरिद्वार: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं हैं. कांग्रेस नेता राजीव त्यागी का हृदयगति रुकने से देहांत हो गया था. हरिद्वार के कनखल स्थित सती घाट पर पूरे विधि-विधान से राजीव त्यागी के पुत्र ईशान त्यागी ने अपने पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया.
इस दौरान राजीव त्यागी के आध्यात्मिक गुरु हनुमान महाराज सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें. इस दौरान ईशान त्यागी ने अपने पिता को याद करते हुए उनकी विचारधारा पर जीवन भर चलने की बात कही. अस्थियां विसर्जित कराने वाले पुरोहितों ने कहा कि राजीव त्यागी के बेटे ईशान त्यागी ने पूरे विधि-विधान से पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया. इस दौरान राजीव त्यागी के भाई सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: 14 अगस्त : छलनी हुआ भारत मां का सीना, जानें 'आज' का इतिहास
राजीव त्यागी के आध्यात्मिक गुरु विनोद गिरि हनुमान बाबा ने कहा कि राजीव त्यागी ने अपने जीवन काल में देश हित के लिए कई कार्य किए हैं. इस दौरान हमारी मां गंगा से प्रार्थना है कि वे राजीव त्यागी को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और उनका आने वाला जीवन कष्टों से दूर रहे.