रुड़की: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से अनुमति मिलने के बाद 21 मार्च को रुड़की प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल का चुनाव होगा. इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. व्यापार मंडल के एक पदाधिकारी ने बताया कि प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तीन पदों पर 21 मार्च को चुनाव होने हैं. इसमें कुल 2,619 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. फिलहाल पहले से नामांकन भर चुके प्रत्याशी ही चुनाव लड़ सकेंगे.
प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण ने बताया कि व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया 25 जनवरी को शुरू हुई थी, 7 फरवरी को चुनाव होने की तिथि की घोषणा हुई थी. लेकिन उस दौरान कुछ व्यापारियों की ओर से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आपत्तियों का निस्तारण करने तक चुनाव पर रोक लगा दी थी. हालांकि अब सभी आपत्तियों का निस्तारण करवा दिया गया है और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से 21 मार्च को चुनाव करवाने की अनुमति दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में AIMIM का आंदोलन, एक मुट्ठी अनाज अन्नदाता के नाम
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर का कहना है कि पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया जाएगा, जो प्रत्याशी इससे पहले चुनावी मैदान में थे, केवल वही चुनाव लड़ेंगे और चुनाव चिन्ह भी वही होगा, जो उन्हें आवंटित किया जा चुका था. रुड़की के जैन धर्मशाला बीटी गंज में 21 मार्च को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा, जिसमें 2,619 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.