देहरादून/हरिद्वार: कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में हुए फ्लैग मार्च में पुलिसकर्मियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. ज्वालापुर कोतवाली से शुरू होकर फ्लैग मार्च मुख्य बाजार होते हुए ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर खत्म हुआ.
इस मौके पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिस पर पुलिस मुख्यालय और एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया है. उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर बाजारों में काफी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में मास्क लगाना और 2 गज की दूरी रखना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस: पहाड़ के सामने 'पहाड़' सी चुनौतियां, अब भी सफर आसान नहीं
देहरादून में जागरूकता बाइक रैली
त्योहारी सीजन में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देहरादून पुलिस ने जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. डीआईजी के निर्देशन पर बाजारों में सभी दुकानदारों, व्यवसायियों और आम जनता को जागरूक करने लिए बाइक जागरूकता रैली निकाली गई. वहीं, नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया की डीआईजी के आदेश के बाद आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए आम जनता को जागरूक करने और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए थाना क्षेत्र में बाइक रैली निकाली गई.
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
वहीं, गदरपुर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे पब्लिक हेल्थ सोसायटी की टीम को सम्मान को पंजाबी महासभा ने सम्मानित किया. सोसाइटी के अध्यक्ष मोहित अरोड़ा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा भयंकर महामारी में भी गरीब लोगों तक खाना पहुंचाया गया. जिसे देखते हुए कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया है.