हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए बाहर से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी कराने वाले दो होटल मैनेजरों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.
व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों को भेजते थे लड़कियों की फोटो: हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कुछ दिनों से हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित होटलों में लगातार देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर आरोपियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की फोटो भेजकर डील करते थे. ग्राहकों को होटल में बुलाकर देह व्यापार कराते थे.
पढ़ें- IELTS परीक्षा की OMR शीट से छेड़खानी करने वाले तीन नकल माफिया अरेस्ट, कारस्तानी सुनेंगे तो होश उड़ जाएंगे
पंजाब की दो लड़कियां रैकेट के चंगुल से छुड़ाई गईं: पुलिस टीम ने ग्राहक बनकर दो होटलों में छापेमारी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम इबदुल्लाह उर्फ रिहान, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी जिला जिंद हरियाणा है. कार्रवाई के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार के लिए पंजाब से लाई गई दो लड़कियों को भी आजाद करवाया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया धर्मनगरी हरिद्वार में अभी भी कई ऐसे होटल और धर्मशालाएं पुलिस की रडार पर हैं, जिनमें देह व्यापार कराया जा रहा है. उन्होंने कहा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आगे भी देह व्यापार कराने वाले होटलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.