लक्सर: कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के गांव अकबरपुर ऊद में बीते दिन एक व्यक्ति ने पैसों के लेनदेन को लेकर पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया था. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
गौर हो कि अजय कुमार पुत्र बीरबल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रंजिश के चलते पड़ोसी ने उस पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया और घायल कर मौके से फरार हो गया. उसने बताया कि हमले के दौरान उसकी गर्दन एवं कान के पास धारदार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तहरीर के आधार पर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआई नरेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल खजान सिंह व कांस्टेबल राजवीर सिंह को आरोपी की खोजबीन करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-पहले धर्म छिपाकर किशोरी से किया रेप, फिर गर्भपात कराया, हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर गिरफ्तार
जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी सचिन को हरिद्वार रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया. प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी सचिन ने पूछताछ के दौरान बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी अजय कुमार से रंजिश चल रही थी. जिसके चलते सबक सिखाने के उद्देश्य से उसके द्वारा चाकू से हमला किया. पुलिस ने आरोपी की निशादेही से उसके घर से घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के समय पहनी कमीज (जिसमें पीड़ित के खून के धब्बे लगे थे) बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.