ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस ने 7 शातिरों को दबोचा, मिनी बैंक में हुई चोरी और अन्य वारदातों का भी किया खुलासा - चोरी की वारदातों का खुलासा

हरिद्वार पुलिस ने बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में स्थित मिनी बैंक में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन अन्य आरोपियों को बाइक चोरी समेत अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया है.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:04 PM IST

हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने आज 24 नवंबर को बीते दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में स्थिति मिनी बैंक और मंदिर में हुई चोरी के अलावा ज्वालापुर और लक्सर में हुई बाइकों चोरियों का भी खुलासा किया है. इस सभी मामलों में पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था. पहली चोरी घिस्सूपुर क्षेत्र में मंदिर से की गई थी. इसके बाद पथरी क्षेत्र में चोरों ने रात को मिनी बैंक का ताला तोड़ा तोड़कर करीब चार लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया था. इन दोनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक लाख रुपए की नकदी और बाइक बरामद हुई है.
पढ़ें- गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा

पुलिस के मुताबिक, पकड़ में आया गैंग आसपास के इलाकों में सक्रिय था और रात के समय मंदिरों और अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. अब यह लोग एक और वारदात के लिए तैयार थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा. इनके पास से तीन तमंचे और एक चाकू बरामद हुआ है.

वहीं, पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके आधार पर कई मामलों का खुलासा किया गया है. हालांकि, आरोपी का एक साथ फरार होने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. तीसरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है.
पढ़ें- हरिद्वार में पुलिस से नहीं डरते चोर, जब जहां चाहें कर देते हैं वारदात

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की 7 बाइक बरामद हुई है, जो आरोपियों ने रानीपुर, सिडकुल और पथरी थाना क्षेत्र से चुराई थी.

हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने आज 24 नवंबर को बीते दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में स्थिति मिनी बैंक और मंदिर में हुई चोरी के अलावा ज्वालापुर और लक्सर में हुई बाइकों चोरियों का भी खुलासा किया है. इस सभी मामलों में पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों पथरी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ तीन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था. पहली चोरी घिस्सूपुर क्षेत्र में मंदिर से की गई थी. इसके बाद पथरी क्षेत्र में चोरों ने रात को मिनी बैंक का ताला तोड़ा तोड़कर करीब चार लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया था. इन दोनों मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक लाख रुपए की नकदी और बाइक बरामद हुई है.
पढ़ें- गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा

पुलिस के मुताबिक, पकड़ में आया गैंग आसपास के इलाकों में सक्रिय था और रात के समय मंदिरों और अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. अब यह लोग एक और वारदात के लिए तैयार थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा. इनके पास से तीन तमंचे और एक चाकू बरामद हुआ है.

वहीं, पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसके आधार पर कई मामलों का खुलासा किया गया है. हालांकि, आरोपी का एक साथ फरार होने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. तीसरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है.
पढ़ें- हरिद्वार में पुलिस से नहीं डरते चोर, जब जहां चाहें कर देते हैं वारदात

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की 7 बाइक बरामद हुई है, जो आरोपियों ने रानीपुर, सिडकुल और पथरी थाना क्षेत्र से चुराई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.