रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई दौरान पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने दो युवती समेत 4 लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें:काेराेना से अनाथ हुए बच्चों काे सरकार का संरक्षण, मिलेंगी ये सुविधाएं
बता दें कि रुड़की के गंगोत्री पुरम स्थित एक मकान में देह व्यापार की सूचना पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक संचालक भी है.