ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कल से प्लास्टिक मुक्त अभियान, हरकी पैड़ी पर नहीं मिलेगी केन और पॉलीथिन - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में कल से प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत होने जा रही है. हरिद्वार में इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. हरिद्वार में गंगा घाटों पर कल से प्लास्टिक की केन और पॉलीथिन नहीं मिलेगी. यदि कोई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Uttarakhand
Uttarakhand
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 3:15 PM IST

हरिद्वार: सरकार के निर्देश पर एक जुलाई से पूरे उत्तराखंड में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत होगी. प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. खासकर हरिद्वार के गंगा घाटों पर बिकने वाली प्लास्टिक की केन और पॉलीथिन पर प्रशासन की विशेष नजर है.

इस दौरान लोगों को जागरूक कर प्लास्टिक का सामान न बेचने की अपील की जाएगी. घाटों पर पॉलीथिन की जगह हाथ से बनाई हुई चटाई का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने चटाई बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से संपर्क साधा है.
पढ़ें- धामी सरकार 2.0 @100 दिन: जानें सरकार के अहम फैसले, इन वजहों से हुई फजीहत

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि 01 जुलाई से प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्लास्टिक मुक्त अभियान से पहले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यदि उसके बावजूद भी लोग नहीं माने और प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह से 1 जुलाई के बाद ढील नहीं दी जाएगी. हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द हरिद्वार जिले को सिंगल प्लास्टिक यूज से मुक्त किया जाए जिसका संदेश पूरे भारत देश में जाए.

हरिद्वार: सरकार के निर्देश पर एक जुलाई से पूरे उत्तराखंड में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत होगी. प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. खासकर हरिद्वार के गंगा घाटों पर बिकने वाली प्लास्टिक की केन और पॉलीथिन पर प्रशासन की विशेष नजर है.

इस दौरान लोगों को जागरूक कर प्लास्टिक का सामान न बेचने की अपील की जाएगी. घाटों पर पॉलीथिन की जगह हाथ से बनाई हुई चटाई का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन ने चटाई बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से संपर्क साधा है.
पढ़ें- धामी सरकार 2.0 @100 दिन: जानें सरकार के अहम फैसले, इन वजहों से हुई फजीहत

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि 01 जुलाई से प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्लास्टिक मुक्त अभियान से पहले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यदि उसके बावजूद भी लोग नहीं माने और प्रतिबंधित प्लास्टिक का सामान बेचते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह से 1 जुलाई के बाद ढील नहीं दी जाएगी. हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द हरिद्वार जिले को सिंगल प्लास्टिक यूज से मुक्त किया जाए जिसका संदेश पूरे भारत देश में जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.