लक्सर: मखियाली खुर्द गांव में एक शख्स को उसके ही भाई और भतीजों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक मखियाली खुर्द गांव के कामिल और मुर्सलीन के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी.
शनिवार को कामिल खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान भाई मुर्सलीन के साथ भूमि विवाद को लेकर फिर कहासुनी हो गई. जिसके बाद मुर्सलीन और उसके बेटे सरफराज और सलिम ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही कामिल की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश की नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त, तालियों के साथ यूं मिली विदाई
एसपी देहात स्वप्न किशोर के मुताबिक भूमि विवाद के चलते कामिल के बड़े भाई और दो भतीजों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.