ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू को मिल रहा समर्थन, वाहनों के भी थमे रहेंगे पहिये

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 9:04 PM IST

उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू को समर्थन मिल रहा है. ट्रैक्सी कमांडर सूमो एसोसिएशन ने वाहनों का संचालन बंद रखने की बात कही है. जबकि, अन्य जगहों पर कोरोना को लेकर विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं.

public curfew
जनता कर्फ्यू

ऋषिकेश/हरिद्वार/थराली/रुद्रपुरः चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, कई लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में तीन सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, चार लोगों की मौत हो गई है. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरती जा रही है. पीएम मोदी के आह्वान पर कल यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. जिसे लेकर उत्तराखंड में भी जनता कर्फ्यू को समर्थन मिल रहा है.

उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू को मिल रहा समर्थन.

ऋषिकेश

कोरोना वायरस के तीसरे चरण को संभवत खतरनाक माना जा रहा है. जिसके लिए पूरा देश गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया गया. ऋषिकेश में भी ट्रैक्सी कमांडर सूमो एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. जिस कारण ऋषिकेश से पहाड़ों और देहरादून के लिए चलने वाली सभी सेवाएं बंद रहेगी. पहाड़ों पर कुल 300 गाड़ियां चलती है, जिन्हें कल बंद रखा जाएगा.

हरिद्वार

हरिद्वार में भी जनता कर्फ्यू का समर्थन किया गया. हरिद्वार में कृषि उत्पादन मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में थाली और ताली बजाकर कोरोना बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी अन्य विभागीय कर्मचारी, अधिकारियों का उत्साह वर्धन किया.

इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर देश एकजुटता के साथ खड़ा है, ऐसी विपरीत परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन अन्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी कर्मचारी-अधिकारियों का उत्साह वर्धन के साथ आभार प्रकट करते हैं. जो ऐसी विपरीत परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन इच्छा शक्ति के साथ कर रहे हैं.

janta curfew
कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करते सामाजिक कार्यकर्ता.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने लोगों से की अपील, कहा- कोरोना संक्रमण से बचाव सामाजिक जिम्मेदारी

थराली

कोरोना वायरस को लेकर थराली नगर पंचायत मुस्तैद है. नगर क्षेत्र के सभी वार्डों, बाजारों में साफ सफाई, फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, नगरवासियों को जागरूक भी किया जा रहा है. शनिवार को पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ बाजार क्षेत्र में लोगों को को मास्क बांटे और कोरोना से बचाव के तरीके भी सुझाए.

पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने कहा उन्होंने जनता से अपील की है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन जरूर करें. बार-बार हाथ धोना और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते से अभिवादन और किसी भी वस्तु को छूने से जनता परहेज करें.

रुद्रपुर

कोरोना वायरस से बचने और निपटने को लेकर अब समाजिक संगठनों ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में तमाम समाजिक संगठनों ने शहर के चौराहों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ से बचने की अपील की. वहीं, उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस, टेंम्पो में एंटी वायरस का छिड़काव भी किया.

ऋषिकेश/हरिद्वार/थराली/रुद्रपुरः चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, कई लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में तीन सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, चार लोगों की मौत हो गई है. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरती जा रही है. पीएम मोदी के आह्वान पर कल यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. जिसे लेकर उत्तराखंड में भी जनता कर्फ्यू को समर्थन मिल रहा है.

उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू को मिल रहा समर्थन.

ऋषिकेश

कोरोना वायरस के तीसरे चरण को संभवत खतरनाक माना जा रहा है. जिसके लिए पूरा देश गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया गया. ऋषिकेश में भी ट्रैक्सी कमांडर सूमो एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. जिस कारण ऋषिकेश से पहाड़ों और देहरादून के लिए चलने वाली सभी सेवाएं बंद रहेगी. पहाड़ों पर कुल 300 गाड़ियां चलती है, जिन्हें कल बंद रखा जाएगा.

हरिद्वार

हरिद्वार में भी जनता कर्फ्यू का समर्थन किया गया. हरिद्वार में कृषि उत्पादन मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में थाली और ताली बजाकर कोरोना बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी अन्य विभागीय कर्मचारी, अधिकारियों का उत्साह वर्धन किया.

इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर देश एकजुटता के साथ खड़ा है, ऐसी विपरीत परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन अन्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी कर्मचारी-अधिकारियों का उत्साह वर्धन के साथ आभार प्रकट करते हैं. जो ऐसी विपरीत परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन इच्छा शक्ति के साथ कर रहे हैं.

janta curfew
कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करते सामाजिक कार्यकर्ता.

ये भी पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने लोगों से की अपील, कहा- कोरोना संक्रमण से बचाव सामाजिक जिम्मेदारी

थराली

कोरोना वायरस को लेकर थराली नगर पंचायत मुस्तैद है. नगर क्षेत्र के सभी वार्डों, बाजारों में साफ सफाई, फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, नगरवासियों को जागरूक भी किया जा रहा है. शनिवार को पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ बाजार क्षेत्र में लोगों को को मास्क बांटे और कोरोना से बचाव के तरीके भी सुझाए.

पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने कहा उन्होंने जनता से अपील की है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन जरूर करें. बार-बार हाथ धोना और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते से अभिवादन और किसी भी वस्तु को छूने से जनता परहेज करें.

रुद्रपुर

कोरोना वायरस से बचने और निपटने को लेकर अब समाजिक संगठनों ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में तमाम समाजिक संगठनों ने शहर के चौराहों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ से बचने की अपील की. वहीं, उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस, टेंम्पो में एंटी वायरस का छिड़काव भी किया.

Last Updated : Mar 21, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.