रुड़की: जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार आदर्श गांव बनाने का राग अलापती हैं तो वहीं भाजपा के विधायक के ही विधानसभा क्षेत्र का गांव लावारिस हालात में हैं. गांव की हालत देखकर लगता है कि यहां विकास नाम की कोई चीज है ही नहीं. मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामवासी मजबूरी की जिंदगी जीने को विवश हैं. सब कुछ ठीक होने की आस में इनकी निगाहें सरकार और शासन की ओर देख रही हैं.
उत्तराखंड की विधानसभा सीट झबरेड़ा के कुरड़ी गांव में जलभराव की समस्या है. गांव की गलियों में गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है. उसी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. बच्चों को भी मजबूरन इन्हीं रास्तों से होकर स्कूल जाना पड़ता है. ग्रामवासियों को भी इसके कारण हर रोज परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है.
पढ़ें- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मैक्स, 2 की मौत, 5 घायल
कुरड़ी गांव में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण परेशान हैं. बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है. बारिश होने पर तो गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं. नालियों की सफाई भी नियमित नहीं होती है. कच्ची गलियों के साथ ज्यादा दिक्कत होती है. गलियों में बने गड्ढों की चपेट में आकर अक्सर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. गंदे जल के भराव से गांव में बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है.
पढ़ें- उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 26 नए कोरोना मरीज, चौबीस घंटे में दो मरीज की मौत
ग्रामवासियों का कहना है कि जब भी वे इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान के पास जाते हैं तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, बल्कि उल्टा उन्हें ही इसका कसूरवार ठहरा दिया जाता है. ग्रामवासियों ने अब इस समस्या के समाधान के लिए आन्दोलन करने का मन बनाया है. लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है. घरों में आये दिन गंदा पानी घुस जाता है. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है.
पढ़ें- उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 26 नए कोरोना मरीज, चौबीस घंटे में दो मरीज की मौत
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई. मगर अभी तक नतीजा सिफर ही निकला. वहीं, इस मामले में रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल का कहना है कि इस मामले में उन्होंने एक टीम बनाई है जो जल निकासी का समाधान तलाश करेगी. उन्होंने बताया जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार आदर्श गांव बनाने का राग अलापती हैं. दूसरी तरफ कुरड़ी जैसे गांवों की तस्वीरें सरकारों के इन दावों पर सवालिया निशान खड़े करती हैं. नेता, अधिकारी और शासन-प्रशासन के दावों के बीच ऐसे ही गांवों के ग्रमीण आज भी सरकार की ओर सब कुछ ठीक होने की आस में टकटकी लगाये देख रहे हैं.
देशराज कर्णवाल के विधानसभा क्षेत्र में आता है कुरड़ी गांव
कुरड़ी गांव बीजेपी के झबरेड़ा सीट से विधायक देशराज कर्णवाल के क्षेत्र में आता है. कर्णवाल अपने ऊटपटांग बयानों के लिये अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. शायद उनको अपने विधानसभा क्षेत्र के इस गांव की गंदगी नहीं दिख रही है. अगर विधायक जी इस गांव के लोगों की सुन लेते तो इन्हें नारकीय जीवन नहीं बिताना पड़ता.