हरिद्वार: कोरोना महामारी को हराने के लिए मुस्तैदी से अपना फर्ज अदा कर रहे पुलिसकर्मियों को हरिद्वार में लोगों ने सम्मानित किया. पीएम मोदी की तरफ से की गई अपील का हरिद्वार में असर देखने को मिला. हर वक्त देश सेवा में तैनात पुलिस के जवानों को फूल-माला पहनाकर लोगों ने उनका आभार जताया.
कोरोना महामारी को हराने के लिए डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी और प्रशासन के सभी लोग एक बड़ी जंग लड़ रहे हैं. हरिद्वार में स्थानीय लोगों ने पुलिस के जवानों को फूल-माला पहनाकर और उनके माथे पर तिलक लगाकर सम्मानित किया.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, थराली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. हमने फूल-माला और तिलक लगाकर पुलिस के जवानों का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश का पालन करते हुए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना चाहिए.
हरिद्वार में कनखल थाना इंचार्ज विकास भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.