रुड़की: कोरोना के निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. जिससे गरीब और दिहाड़ी मजदूर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच कुछ लोग इन गरीबों और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. ये लोग गरीब लोगों के घर जाकर उन्हें खाने की सामग्री पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही मानवीय रिश्तों को निभाने वाली तस्वीर रुड़की से आई है.
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिससे गरीब और असहाय लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इन लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं नसीब हो पा रही है. उधर रुड़की में कुछ लोग इंसानियत का धर्म निभाते हुए इस कठिन परिस्थिति में गरीब और असहाय लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. ऐसे में ये लोग इन गरीबों के लिए किसी फरिश्ते से कम नही हैं. ये लोग गरीबों के घरों पर 15 दिनों का राशन पहुंचा रहे हैं, जिसमें आटा, दाल, चावल और मसाले सहित रोजमर्रा की हर जरूरत का सामान है.
ये भी पढ़ें: विवाह समारोह में शिरकत करने आए मेहमान फंसे, स्थानीय युवाओं ने बांटी खाद्य सामग्री
मदद कर रहे लोगों का कहना है, कि ये हमारे इम्तिहान का समय है, इस समय वे गरीब, दिहाड़ी के मजबूरों और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं इन लोगों ने स्थानीय जनता से सरकार के लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है. जिससे जल्द कोरोना महामारी से निजात मिल सकें.