ETV Bharat / state

फीस जमा नहीं होने पर छात्रों को बैठाया बाहर, अभिभावकों में रोष

लक्सर में एसटीजेपी पब्लिक स्कूल प्रबंधन छात्रों का उत्पीड़न कर रहा है. फीस जमा नहीं होने के कारण छात्रों को क्लास के बाहर बैठाया जा रहा है. पीड़ित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर ऐसे आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि किसान होने कारण वो समय से फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं.

लक्सर
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 1:48 PM IST

लक्सर: सुल्तानपुर स्थित एसटीजेपी पब्लिक स्कूल में फीस जमा नहीं होने पर बच्चों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिससे परिजन और स्कूल प्रबंधन आमने सामने आ गए हैं. एक तरफ स्कूल प्रबंधन का कहना है कि परिजन छात्रों की फीस समय पर नहीं जमा कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं परिजनों का कहना है कि वो गरीब हैं और ऐसा नहीं है कि वो फीस जमा नहीं करेंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन की इस कार्रवाई से उनके बच्चों की पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है.

अभिभावक कविता का कहना है कि वह अपने बच्चे की ₹6 हजार फीस जमा कर चुकी हैं, लेकिन अभी भी उनके बच्चों को क्लास में नहीं बैठने दिया जा रहा है. जिससे बच्चे मानसिक रूप से पीड़ित हो रहे हैं और उनकी कक्षा में उपस्थिति न होने से पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है.

अभिभावक सतीश सैनी का कहना है कि यहां सभी लोग गांव के रहने वाले हैं. जो खेती पर निर्भर हैं फसल का पैसा आने पर वो फीस जमा कर पाते हैं. स्कूल प्रबंधन को यह बात पहले ही बता दी थी, फिर भी उनके बच्चों को क्लास से बाहर बैठाया जा रहा है. जिससे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है और क्लास में ना बैठने के कारण बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है.

इस संबंध में स्कूल के छात्रों का कहना है कि उन्हें फीस न जमा होने के कारण क्लास से बाहर बैठाया जाता है. जिससे हमें काफी दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन छात्राओं ने साफ तौर पर कहा है कि उनको स्कूल के अंदर ही सीढ़ियों पर बैठाया गया, धूप में खड़ा नहीं किया गया.

पढ़ें- राजधानी में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, DG लॉ एंड ऑर्डर ने दिए कार्रवाई के आदेश

वहीं, स्कूल प्रबंधक लाल सिंह सैनी का कहना है कि अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार हैं, छात्रों को धूप में नहीं बैठाया जा रहा है. ऐसा फीस जमा नहीं करने के कारण कह रहे हैं.
फीस को लेकर सटीजेपी पब्लिक स्कूल प्रबंधन और अभिभावक आमने-सामने आ गये हैं. अभिभावक एक ओर जहां किसान होने का हवाला जे रहे हैं तो वहीं स्कूल प्रबंधन फीस जमा कराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है. बहरहाल, स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसा करने से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन को यह बात समझनी चाहिए.

लक्सर: सुल्तानपुर स्थित एसटीजेपी पब्लिक स्कूल में फीस जमा नहीं होने पर बच्चों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिससे परिजन और स्कूल प्रबंधन आमने सामने आ गए हैं. एक तरफ स्कूल प्रबंधन का कहना है कि परिजन छात्रों की फीस समय पर नहीं जमा कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं परिजनों का कहना है कि वो गरीब हैं और ऐसा नहीं है कि वो फीस जमा नहीं करेंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन की इस कार्रवाई से उनके बच्चों की पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है.

अभिभावक कविता का कहना है कि वह अपने बच्चे की ₹6 हजार फीस जमा कर चुकी हैं, लेकिन अभी भी उनके बच्चों को क्लास में नहीं बैठने दिया जा रहा है. जिससे बच्चे मानसिक रूप से पीड़ित हो रहे हैं और उनकी कक्षा में उपस्थिति न होने से पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है.

अभिभावक सतीश सैनी का कहना है कि यहां सभी लोग गांव के रहने वाले हैं. जो खेती पर निर्भर हैं फसल का पैसा आने पर वो फीस जमा कर पाते हैं. स्कूल प्रबंधन को यह बात पहले ही बता दी थी, फिर भी उनके बच्चों को क्लास से बाहर बैठाया जा रहा है. जिससे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है और क्लास में ना बैठने के कारण बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है.

इस संबंध में स्कूल के छात्रों का कहना है कि उन्हें फीस न जमा होने के कारण क्लास से बाहर बैठाया जाता है. जिससे हमें काफी दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन छात्राओं ने साफ तौर पर कहा है कि उनको स्कूल के अंदर ही सीढ़ियों पर बैठाया गया, धूप में खड़ा नहीं किया गया.

पढ़ें- राजधानी में धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, DG लॉ एंड ऑर्डर ने दिए कार्रवाई के आदेश

वहीं, स्कूल प्रबंधक लाल सिंह सैनी का कहना है कि अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार हैं, छात्रों को धूप में नहीं बैठाया जा रहा है. ऐसा फीस जमा नहीं करने के कारण कह रहे हैं.
फीस को लेकर सटीजेपी पब्लिक स्कूल प्रबंधन और अभिभावक आमने-सामने आ गये हैं. अभिभावक एक ओर जहां किसान होने का हवाला जे रहे हैं तो वहीं स्कूल प्रबंधन फीस जमा कराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है. बहरहाल, स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसा करने से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन को यह बात समझनी चाहिए.

Intro:लोकेशन:--लक्सर उत्तराखंड

संवाददाता:-- कृष्णकान्त शर्मा लक्सर

स्लग:--स्कूल प्रबंधन की मनमानी

एंकर:-- लक्सर के सुल्तानपुर स्थित एसटीजेपी पब्लिक स्कूल में फीस जमा ना करने पर बच्चों का उत्पीड़न किया जा रहा है फीस जमा ना करने पर की वजह से बच्चों को क्लास से बाहर बिठाया जाता है बच्चे हो रहे मानसिक रोग के शिकारBody:लक्सर के सुल्तानपुर स्थित सेंट जेपी पब्लिक स्कूल मैं आज छात्र छात्राओं के परिजनों ने स्कूल के प्रबंधक से बात की परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया बच्चों के परिजनों ने बताया कि यहां सभी लोग गांव के रहने वाले हैं जो खेती पर निर्भर हैं फसल का पैसा आने पर हम लोग फीस जमा कर पाते हैं। स्कूल के प्रबंधक को यह बात पहले ही बता दी थी लेकिन फीस जमा करने के कारण हमारे बच्चों को क्लास के बाहर बैठाया जाता है जिससे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है और क्लास में ना बैठने के कारण बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है स्कूल शुरू होने से लेकर छुट्टी होने तक बच्चों को क्लास से बाहर ही रखा जाता है जिससे कई बच्चे बीमार होने की कगार पर है जहां बच्चों को खड़ा किया जाता है वह पंखों की व्यवस्था तक नही की गई है।
फीस जमा ना करने पर बच्चों को इस तरह से क्लास से बाहर बैठाया जा सकता है क्या ऐसा कोई कानूनी प्रावधान है।
एक महिला परिजन ने बताया की वह अपने बच्चे की ₹6000 फीस जमा कर चुकी है लेकिन अभी भी उनके बच्चों को क्लास में नहीं बैठने दिया जा रहा है जिससे बच्चे मानसिक रूप से पीड़ित हो रहे हैं और उनकी कक्षा में उपस्थिति ना होने से पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

बाइट:--कविता परिजन
बाइट:--सतीश सैनी अभिभावक

वीओ 1:--जब इस संबंध में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें फीस न जमा होने के कारण क्लास से बाहर बैठाया जाता है जिससे हमें काफी दिक्कतें हो रही हैं और हमारा पढ़ाई लिखाई पर भी फर्क पड़ रहा है।

बाइट:--खुशी छात्राConclusion:-वही विद्यालय के प्रबंधक का कहना है कि विद्यालय में फीस ना जमा करने के कारण ही बच्चों को एक अलग कमरे में बैठा जाता है और बच्चों को कहीं भी बाहर या धूप में नहीं बैठाया जाता है।

बाइट:-- लाल सिंह सैनी प्रबंधक सेंट जे पी पब्लिक स्कूल

FVO:--यदि बच्चों के लिए फीस जमा ना होने के कारण अलग कमरे की व्यवस्था की जाती है तो कई बच्चों के बैग कमरों से बाहर क्यों थे और बच्चे बाहर क्लास के बाहर क्या कर रहे थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.