लक्सर: कोतवाली क्षेत्र डोसनी रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. आज सुबह ओवर ब्रिज के नीचे मृतक का लहूलुहान शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहा है.
रेलवे ब्रिज को पार पार कर रहा था व्यक्ति: बता दें पुलिस के मुताबिक आज सुबह एक 55 वर्षीय व्यक्ति लक्सर सहारनपुर मार्ग के डोसनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे ब्रिज को पार कर रहा था. तभी अचानक मालगाड़ी आ गई और वह मालगाड़ी की टक्कर लगते ही ब्रिज से नीचे जा गिरा. हादसे के तुरंत बाद ही उस की दर्दनाक मौत हो गई. डोसनी रेलवे स्टेशन मास्टर ने लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस रेलवे ब्रिज के नीचे पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.
पढ़ें-Harsh Firing: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कर रहे चाचा की गोली भतीजे को लगी, मौत
मृतक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस: लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय मृतक के के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई है, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक ने सफेद रंग का कुर्ता पजामा और भूरे रंग का स्वेटर पहन रखा था. मौके पर पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की और उसकी शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकार अस्पताल भेज दिया है, जहां मोर्चरी में शव को रखवा दिया है. मृतक की शिनाख कराने के प्रयास जारी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.