हरिद्वार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रसार विभाग द्वारा हरिद्वार में सोशल मीडिया के प्रभाव पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा चैनल के सीईओ राहुल महाजन, दिल्ली की जानी-मानी पत्रकार संध्या जैन, हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक यातायात मंजूनाथ, सोशल मीडिया के विशेषज्ञ विकास पांडे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रमुख किसलय ने अपने विचार रखे. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के गुण इस दौरान मौजूद लोगों को सिखाए.
कार्यक्रम के संयोजक विजय कांबोज ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के द्वारा सोशल मीडिया कार्यशाला का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा कार्यक्षेत्र है. इसके माध्यम से समाज में फैली विकृतियों के निदान के लिए कई आंदोलन हुए हैं. जिनके सकारात्मक रिजल्ट आए हैं. उन्होंने कहा कि आज के वक्त में कई लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. समय-समय पर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार प्रकट करते रहते हैं.
ये भी पढ़े: उत्तरकाशी में बादल फटा, कई गांव तबाह, प्रशासन ने खाली करवाया त्यूणी बाजार
ऐसे में सोशल मीडिया के सही उपयोग को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रुड़की, हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. साथ ही बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रवाद का प्रचार प्रसार कर राष्ट्र को मजबूत बनाना है.
वहीं हरिद्वार पुलिस अधीक्षक यातायात मंजूनाथ ने बताया की सोशल मीडिया के नेगेटिव और पॉजिटिव दो पहलू हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें और गलत जानकारियां फैलाकर समाज को भ्रमित करने का खेल खेला जाता है. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ, स्वच्छता और अन्य सकारात्मक बिंदुओं पर भी अच्छा कार्य होता है. इसलिए सोशल मीडिया काफी महत्वपूर्ण हो गया है.