हरिद्वार: शहर में एक विवाहिता की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है. शिकायत में महिला ने बताया कि 2 दिन पूर्व किसी सिरफिरे ने उसकी तस्वीरें एडिट कर उन पर भद्दे मैसेज लिखकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दी हैं. महिला को बदनाम करने के लिए आरोपी ने एक नया व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जिसमें उसने महिला के रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी जोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में भी होगा कुंभ का पहला स्नान, मेला प्रशासन ने दी अनुमति
पीड़िता का कहना है कि इस हरकत से उसका घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. लोगों के सामने मेरा चरित्र खराब कर दिया गया है. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि संबंधित नंबर की जानकारी निकाली गई तो नंबर यूपी के अमरोहा का निकल कर आया है. पुलिस की एक टीम आरोपी की धरपकड़ के लिए अमरोहा रवाना हो गई है. मामले की जांच जारी है, जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा.