ETV Bharat / state

ठेकेदार की लापरवाही लोगों की जान पर पड़ रही भारी, सड़क हादसोंं को दे रही दावत

नमामि गंगे के कार्यों में ठेकेदार द्वारा लगातार कोताही बरती जा रही है. जिसके कारण आएदिन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.

सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 7:12 PM IST


ऋषिकेशः केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक नमामि गंगे के कार्यों में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. लोगों का आरोप है कि परियोजना के तहत नगर की सड़कों में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. बीते रोज रेत से भरा ट्रक और शुक्रवार को सवारियों से भरी बस मिट्टी में धंस गई. बावजूद इसके कार्यदायी संस्था कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है.

सवारियों से भरी बस मिट्टी में धंस गई.

बता दें कि इन दिनों ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत 150 करोड़ की लागत का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और सड़क किनारे सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. जिसके चलते लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिकायत के बावजूद भी कार्यदायी संस्था संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफे को लेकर बोले हरदा, 'मैंने अपना कर्तव्य किया पूरा'

दरअसल, बीते रोज रेत से भरा एक ट्रक का पहिया सीवर लाइन के कार्य के बाद सड़क किनारे बिछाई गई मिट्टी में धंसकर पलट गया. वहीं, शुक्रवार को सवारियों से भरी बस के दोनों टायर धंसने से सवारियों में चीख पुकार मच गई. हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया.

जिसके चलते कोई दुर्घटना होने से बच गई. बस चालक का कहना था कि सीवर लाइन की बिछाने के बाद सड़क पर मिट्टी भर दी गई. ऐसे में मिट्टी में बस के दोनों टायर धंस गए. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.


ऋषिकेशः केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक नमामि गंगे के कार्यों में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है. लोगों का आरोप है कि परियोजना के तहत नगर की सड़कों में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं. बीते रोज रेत से भरा ट्रक और शुक्रवार को सवारियों से भरी बस मिट्टी में धंस गई. बावजूद इसके कार्यदायी संस्था कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है.

सवारियों से भरी बस मिट्टी में धंस गई.

बता दें कि इन दिनों ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत 150 करोड़ की लागत का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और सड़क किनारे सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. जिसके चलते लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिकायत के बावजूद भी कार्यदायी संस्था संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफे को लेकर बोले हरदा, 'मैंने अपना कर्तव्य किया पूरा'

दरअसल, बीते रोज रेत से भरा एक ट्रक का पहिया सीवर लाइन के कार्य के बाद सड़क किनारे बिछाई गई मिट्टी में धंसकर पलट गया. वहीं, शुक्रवार को सवारियों से भरी बस के दोनों टायर धंसने से सवारियों में चीख पुकार मच गई. हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया.

जिसके चलते कोई दुर्घटना होने से बच गई. बस चालक का कहना था कि सीवर लाइन की बिछाने के बाद सड़क पर मिट्टी भर दी गई. ऐसे में मिट्टी में बस के दोनों टायर धंस गए. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है.

Intro:feed send on LU

ऋषिकेश--नमामि गंगे के कार्यों में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है दो दिन में लगातार दो हादसे हो चुके हैं बीते रोज के रेत से भरा ट्रक और आज सवारियों से भरी बस मिट्टी में धंस गई इतना सबकुछ होने के बावजूद भी कार्यदाई संस्था कोई भी ठोस कदम उठाने को तैयार नही है।




Body:वी/ओ--इन दिनों ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत 150 करोड़ की लागत का सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट और सड़क किनारे सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल बीते रोज रेत से भरा एक ट्रक का पहिया सीवर लाइन के कार्य के बाद सड़क किनारे बिछाई गई मिट्टी में धंस कर पलट गया वहीं आज भी सवारियों से भरी बस के दोनों टायर मिट्टी में धंस गए और बस एक ओर झुक गई बस को झुकते देख सवारियों से चीख पुकार मच गई।


Conclusion:वी/ओ--तभी बस में चालक ने तुरंत बस को वहीं रोककर सवारियीं को नीचे उतारा,बस चालक का कहना था कि सड़क पर मिट्टी भारी हुई थी लेकिन जैसे ही मैं बस को आगे ले गया बस के दोनों टायर मिट्टी में धंस गए हालांकि इस हादसे कोई घायल नही हुआ।

बाईट--प्रमोद द्विवेदी(बस चालक)
बाईट--सुरेंद्र सिंह(यात्री)
Last Updated : Jul 5, 2019, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.