ETV Bharat / state

हरिद्वार के ज्वालापुर में राह चलते युवक से मोबाइल व नकदी लूटी, मुकदमा दर्ज - robbery from youth in Haridwar

हरिद्वार में घर जा रहे एक युवक से स्कूटी सवार दो लुटेरों ने आतंकित कर मोबाइल व नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

haridwar latest news
हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 11:31 AM IST

हरिद्वार: आए दिन अपराधियों की धरपकड़ के बावजूद ज्वालापुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो राह चलते लोगों से लूट की वारदातों को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. वहीं घर जा रहे एक युवक से स्कूटी सवार दो लुटेरों ने आतंकित कर मोबाइल व नकदी लूट (Haridwar robbery incident) ली और मौके से फरार हो गए. इस मामले में 3 दिन बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Haridwar Jwalapur Kotwali) से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप चौहान निवासी सीतापुर ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि वह 25 अगस्त की रात को डेढ़ बजे अपने वाहन को जटवाडा पुल पर स्थित अपनी ट्रांसपोर्ट पर खड़ा करके अपने घर वापस सीतापुर जा रहा था. जब वह सीतापुर में शिव मंदिर पर पहुंचा पीछे से स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व साढ़े 12 हजार रुपये की नकदी लूट ली. जब संदीप ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके हाथ पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार में चल रहा अपराधियों का राज, ड्रग अवैध शराब और सट्टेबाजों का अड्डा बनी धर्मनगरी

जिससे उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. संदीप ने बताया कि घटना के बाद आरोपी रेलवे फाटक जमालपुर की तरफ भाग गये. इसके बाद संदीप ने पुलिस को शिकायत दी. कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

हरिद्वार: आए दिन अपराधियों की धरपकड़ के बावजूद ज्वालापुर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो राह चलते लोगों से लूट की वारदातों को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. वहीं घर जा रहे एक युवक से स्कूटी सवार दो लुटेरों ने आतंकित कर मोबाइल व नकदी लूट (Haridwar robbery incident) ली और मौके से फरार हो गए. इस मामले में 3 दिन बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Haridwar Jwalapur Kotwali) से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप चौहान निवासी सीतापुर ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि वह 25 अगस्त की रात को डेढ़ बजे अपने वाहन को जटवाडा पुल पर स्थित अपनी ट्रांसपोर्ट पर खड़ा करके अपने घर वापस सीतापुर जा रहा था. जब वह सीतापुर में शिव मंदिर पर पहुंचा पीछे से स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व साढ़े 12 हजार रुपये की नकदी लूट ली. जब संदीप ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके हाथ पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार में चल रहा अपराधियों का राज, ड्रग अवैध शराब और सट्टेबाजों का अड्डा बनी धर्मनगरी

जिससे उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. संदीप ने बताया कि घटना के बाद आरोपी रेलवे फाटक जमालपुर की तरफ भाग गये. इसके बाद संदीप ने पुलिस को शिकायत दी. कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.