हरिद्वार: बीजेपी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से तीन महीने के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. ऐसे में चैंपियन ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर अपने को पार्टी का सच्चा सिपाही बताया है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का हर निर्णय स्वीकार करता हूं लेकिन यह फैसला एक तरफा लिया गया है .
दरअसल, अनुशासनहीनता को लेकर चैंपियन पर ये गाज गिरी है. पार्टी ने चैंपियन पर यह कार्रवाई कुछ दिन पहले एक मीडियाकर्मी को कथित रूप से धमकी देने के मामले में की है. पहले से ही अनुशासनहीनता की जांच में फंसे चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक मीडियाकर्मी को धमका रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके बाद अनुशासनहीनता को लेकर चैंपियन पर ये कार्रवाई की गई.
पढ़ें- पत्रकार से अभद्रता मामला: बीजेपी MLA चैंपियन पर हो सकती है कार्रवाई, जांच के आदेश
चैंपियन के प्रकरण पर चर्चा हुई
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में चैंपियन के प्रकरण पर भी चर्चा हुई. शीर्ष नेतृत्व ने अब तक सामने आए तथ्यों के आरोप में चैंपियन के आचरण को अनुशासनहीनता के दायरे में मानते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है. आचरण में सुधार न आने पर पार्टी और सख्त फैसला ले सकती है.
मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. पार्टी का निर्णय सिर माथे पर है. कोई दिक्कत नहीं है. अवसर मिलेगा तो मैं भी अपना पक्ष रखूंगा. - कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन'