रुड़की: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद रुड़की में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा ढोल नगाड़ों की थाप पर डांस करके जीत का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी कार्यकर्ताओं का संग मिलकर जमकर भाजपा की जीत का जश्न मनाया. विधायक का कहना है कि यह बीजेपी को प्रचंड बहुमत मोदी के बीते पांचों सालों के कामों का नतीजा है.
पढ़ें- गलत टिकट बंटवारा भी रहा कांग्रेस की हार का कारण, अब पार्टी करेगी मंथन
दरअसल, रविवार को रुड़की के सोलानी पुरम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. ऐसे में झबरेड़ा विधायक भी इस जश्न में शामिल होने पहुंचे थे. इतना ही नहीं विधायक देशराज कर्णवाल ने कार्यकर्ताओं के बीच खुद ही बजाना शुरू कर दिया और जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता ढोल की थाम पर जमकर ठुमकते नजर आए.
बता दें कि 23 तारीख को आए चुनाव नतीजों के बाद सूबे में जगह-जगह का बीजेपी कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी एक समारोह में झबरेड़ा विधायक कार्यकर्ताओं के बीच जमकर ठुमके लगाते नजर आए थे. इस मौके पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मोदी जी ने देश में इतिहास रच डाला है, देश की जनता ने इस चुनाव में दिखा दिया है कि देश में मोदी का अलावा कोई विकल्प नहीं है.