हरिद्वार: आखिरकार पांच दिन बाद उत्तराखंड सरकार को जहरीली शराब कांड के पीड़ितों की याद आ गई. बुधवार को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य रुड़की के बालूपुर, बिंदु खडक और भलस्वगाज गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने शराब के कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके सामने अपना दुःख व्यक्त किया.
पढ़ें- सत्ता की हनक: शिक्षा मंत्री के बेटे ने लोगों के सामने अधिकारियों को दे डाली बर्खास्त करने की धमकी
जहरीली शराब कांड में रुड़की क्षेत्र में अबतक 40 से ज्यादा लोगों को मौत हो चुकी है. इतनी मौत होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री तो दूर राज्य का कोई मंत्री भी अभीतक पीड़ितों से मिलने नहीं पहुंचा था. जब मंत्री से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के चलते वह हरिद्वार नहीं आ पाए.
पढ़ें- दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लाखों का नुकसान
वहीं मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. वो भी जल्द ही हरिद्वार आएंगे. मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि इस घटना का जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी भी तरह से विलंब नहीं होगा.