रुड़की: शहर की हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रुड़की पहुंचे गन्ना चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज उन्हें भाजपा ने जो सम्मान दिया है, वह कार्यकर्ताओं की बदौलत ही है. उन्होंने कहा कि वह जिस क्षेत्र से विधायक हैं, उनका स्वयं का वोट उस क्षेत्र में नहीं है. लेकिन कार्यकर्ताओं की पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा वहां से भाजपा के प्रत्याशी को विधायक बनाती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता की समान जिम्मेदारी है. कार्यकर्ताओं का अपमान किसी कीमत पर नहीं सहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का पालन करने वाला राजनीतिक दल है. चार साल रही सरकार ने बहुत काम किये और जो काम हमारे द्वारा जनता से किये वादों में शेष रह गए हैं, वह एक वर्ष में पूरे करने हैं. ताकि 2022 में जनता का कोई सवाल न बाकी रहे.
साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर हल की जाएगी. वहीं, मिलें और गन्ना समितियां जो भी गडबड़ी करती हैं, उसकी जानकारी कार्यकर्ता उन तक पहुंचाएं, उस पर तुरंत कार्रवाई होगी. गन्ना भुगतान, घटतौली, गन्ना पर्चियों आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले 5-7 दिनों के बाद वह अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह केवल गन्ना मंत्री हैं. अगर बिजली, प्राधिकरण या किसी भी विभाग का कोई अधिकारी गड़बड़ी करेगा या कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करेगा तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता की लड़ाई अधिकारियों तक जाकर लड़े, सरकार उनके साथ खड़ी है. साथ ही सभी मोर्चे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष कार्यकर्ता और जनता के सम्मान के लिए संघर्ष करें.
ये भी पढ़ेंः मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रजत, दो पदों पर 31 मार्च को वोटिंग
इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि गन्ना, चीनी उद्योग जैसे मंत्रालय की जिम्मेदारी एक मजबूत हाथों में है. किसानों की समस्याओं का समाधान वह अच्छी तरह से करेंगे. उन्होंने कहा कि इनका कार्य ऐसा होगा कि 2022 में किसान एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग मजबूती के साथ देंगे.