रुड़की: उत्तराखंड की राज्यमंत्री रेखा आर्य ने मत्स्य पालन करने वालों तालाबों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने देखा कि लोग किस तरह से लोग मत्स्य पालन कर रहे हैं और मछली की कौन सी प्रजाति का पालन किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने मत्स्य पालकों की समस्याओं को भी सुना.
मंत्री रेखा आर्य ने इस दौरान मत्स्य पालन करने वालों को कुछ सुझाव भी दिए. उन्होंने बताया की जब से मत्स्य पालन और पशु पालन का अलग से विभाग बना है, तब से मत्स्य पालन करने वाले काफी खुश नजर आ रहे है. हमारी सरकार ने मत्स्य पालन करने वालो को किसान का दर्जा दिया है और किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए है.
ये भी पढ़ें: BJP प्रदेश कार्यालय के प्रथम तल पर नए कक्ष का उद्घाटन
रेखा आर्य ने कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले उत्तराखंड में सात से आठ हजार लोग मत्स्य पालन करते थे, लकिन आज उनकी संख्या बीस हजार से भी ज्यादा हो गई है. हमारी सरकार में गांव के तालाबों से अतिक्रमण हटा कर मत्स्य पालन भी कराया जा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर खुले है. इसके साथ ही मत्स्य पालन करने वाले लोग रोजगार से जुड़ रहे है. सरकार पशु पालन और मत्स्य पालन को लेकर गंभीर है. कई योजनाओं के माध्यम से लाभ भी पहुंचा रही है.