ETV Bharat / state

खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी, सहमे ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार

निहेंदपुर गांव में अवैध खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने मामले को लेकर ग्राम प्रधान पर खनन माफिया के साथ मिलकर अवैध खनन के कारोबार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.

खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : May 14, 2019, 6:58 PM IST

लक्सरः निहेंदपुर गांव में अवैध खनन की शिकायत करने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान खनन माफिया के साथ मिलकर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहा है. वहीं, धमकी से सहमे ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मामले की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है.

खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एसडीएम से शिकायत करते ग्रामीण.


मंगलवार को लक्सर तहसील के निहेंदपुर के ग्रामीण मामले को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम से नामजद शिकायत करते हुए बताया कि गांव के प्रधान और उसके भाई खनन के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, खनन माफिया के साथ सांठगांठ कर बाणगंगा में अवैध खनन करा रहा है, जिससे गंगा क्षेत्र में गहरी और बड़ी खाई बन गई है.


ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में रुक-रुक हो रही बर्फबारी, ठंड और ग्लेशियर ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें


ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान ने उन्हें गोली से मारने की धमकी दी है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास ग्राम प्रधान के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की वीडियो क्लिपिंग भी मौजूद है. साथ ही कहा कि गंगा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी और उसके गुर्गों का वीडियो भी है. उधर, शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ ग्रामीणों ने वीडियो क्लिपिंग और वीडियो एसडीएम को देते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


वहीं, मामले पर एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए टीम गठित की गई है. धमकी मिलने की शिकायत पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीण मामले को लेकर पुलिस में

लक्सरः निहेंदपुर गांव में अवैध खनन की शिकायत करने पर ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान खनन माफिया के साथ मिलकर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहा है. वहीं, धमकी से सहमे ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से मामले की शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है.

खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एसडीएम से शिकायत करते ग्रामीण.


मंगलवार को लक्सर तहसील के निहेंदपुर के ग्रामीण मामले को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम से नामजद शिकायत करते हुए बताया कि गांव के प्रधान और उसके भाई खनन के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान, खनन माफिया के साथ सांठगांठ कर बाणगंगा में अवैध खनन करा रहा है, जिससे गंगा क्षेत्र में गहरी और बड़ी खाई बन गई है.


ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में रुक-रुक हो रही बर्फबारी, ठंड और ग्लेशियर ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें


ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान ने उन्हें गोली से मारने की धमकी दी है. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास ग्राम प्रधान के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की वीडियो क्लिपिंग भी मौजूद है. साथ ही कहा कि गंगा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी और उसके गुर्गों का वीडियो भी है. उधर, शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ ग्रामीणों ने वीडियो क्लिपिंग और वीडियो एसडीएम को देते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


वहीं, मामले पर एसडीएम सोहन सिंह का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए टीम गठित की गई है. धमकी मिलने की शिकायत पर बोलते हुए कहा कि ग्रामीण मामले को लेकर पुलिस में

Intro:खनन की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
ANCHOR--- लक्सर कोतवाली क्षेत्र के निहेंदपुर गांव के ग्राम प्रधान द्वारा खनन माफिया के साथ मिलकर बाण गंगा को खोद डाला को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर खनन के अवैध कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उप जिला अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं ।Body:लक्सर तहसील के निहेंदपुर गांव के ग्रामीण खुशनूद समेत कई ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर एस डी एम से शिकायत कर बताया कि गांव का ग्राम प्रधान शमीम अहमद व उसका भाई शकील अहमद खनन के अवैध कारोबार में सलिप्त हैं खनन माफियाओं से बडे पैमाने पर सांठगांठ के चलते ग्राम प्रधान द्वारा गांव के निकट से होकर बह रही बाणगंगा में जेसीबी लगाकर अवैध खनन कराया जा रहा है जिससे गंगा क्षेत्र में गहरी एवं बड़ी बड़ी खाई खोद डाली गई हैं आरोप है कि शिकायत करने पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को गोली मार दिए जाने तक की धमकी दी जा रही है एक ग्रामीण द्वारा ग्राम प्रधान की गोली मार दिए जाने की धमकी दिए जाने की वीडियो क्लिपिंग भी बना ली गई है साथ ही गंगा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे खनन कर रही जेसीबी उसके गुर्गो की वीडियो जो तैयार की गई है। Conclusion: शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ वीडियो क्लिपिंग व वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को उपलब्ध कराई गई है ग्रामीणों ने एसडीएम से ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है--

Byet--- सोहन सिंह एसडीम लक्सर

Byet-- अनिल ग्रामीण

Byet-- खुसनुद ग्रामीण
रिपोर्ट कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर जिला हरिद्वार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.