लक्सर: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हरियाणा, पंजाब और हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों का अपने घरों की ओर पैदल चलने का सिलसिला जारी है. लक्सर के बालावाली में बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस ने इनको आगे जाने से रोक दिया. प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने-पीने की की व्यवस्था प्रशासन ने की है.
लॉकडाउन के चलते सभी फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं. फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर अपने घरों का रुख करने के लिए मजबूर हो गए हैं. यातायात के साधन बंद हो चुके हैं. मजदूर पैदल ही अपने घरों का रुख कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों का घर जाने का सिलसिला जारी है. पंजाब हरियाणा की फैक्ट्रियोंं में काम करने वाले मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश अपने घर पैदल ही जा रहे हैं.
पढ़ें-मजदूरी नहीं मिलने से श्रमिक परेशान, हरक सिंह रावत ने लिया संज्ञान
एसडीएम ने बताया कि पंजाब से कई दिनों तक पैदल भूखे प्यासे चलने के बाद शनिवार को कई लोग लक्सर पहुंचे हैं. उत्तराखंड-उत्तरप्रदेश का बॉर्डर सील होने के कारण प्रशासन द्वारा इन लोगों को आगे नहीं जाने दिया गया. कई मजदूरों के साथ उनका परिवार भी शामिल है. छोटे छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इनके खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई गई हैं.