हरिद्वार: कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कुम्भ से सम्बन्धित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मेला अधिकारी ने अधिकारियों से अस्थाई निर्माण कार्यां की जानकारी ली. अधिकारियों ने मेला अधिकारी को जानकारी दी कि 18 सेक्टर में काम चल रहा है. सड़कों का डिमार्केशन तेजी से चल रहा है. 15 जनवरी तक सभी कार्य पूरे कर लिये जाएंगे.
मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलों की रंगाई-पुताई का काम एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिये. इसके अतिरिक्त डाम कोठी की रंगाई-पुताई भी जल्द होनी चाहिये. मेलाधिकारी ने सीवरेज सम्बन्धी कार्य पूर्ण करने के लिये अधिकारियों को 10 फरवरी तक का समय दिया. मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय से शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें.
कुंभ मेला नजदीक है. जिसकी तैयारियों को लेकर अभी कई कार्य ऐसे हैं जो पूरे होने हैं. इसी को लेकर आज मेला अधिकारी ने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.