ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को नहीं दिखेंगी मीट की दुकानें, ये हैं तैयारियां - उत्तराखंड में कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को नहीं दिखेंगी मीट की दुकानें

भगवान शिव के सबसे प्रिय मास सावन की आज से शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही कांवड़ मेले का भी आगाज हो गया है. इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि मां गंगा से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की है. कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को मीट की दुकानें नहीं दिखेंगी. इस बाबत एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पुलिसकर्मियों को आदेश जारी कर दिए हैं.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 4:15 PM IST

हरिद्वार: आज से श्रावण मास (सावन) की शुरुआत के साथ ही कांवड़ मेले का आगाज हो गया है. दो साल बाद हो रही कांवड़ मेला यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज जिला प्रशासन ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ियों को जल देकर विदा भी किया.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि आज मां गंगा से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की है. उम्मीद है कि इस बार 4 करोड़ के करीब कांवड़िए हरिद्वार पहुंचेंगे, जिसके लिए सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पेयजल और शौचालय के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है. सभी विभागों को अपने स्तर पर एक बार फिर से सभी जगहों का निरीक्षण करने और खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं.

कांवड़ मेले का आगाज.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार शासन प्रशासन का प्रयास है कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो. कांवड़िए एक सुखद अनुभव लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं. वहीं, हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांवड़ मेले में सभी फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई है. पुलिस को सभी घाटों पर मुस्तैद कर दिया गया है. साथ ही ड्रोन से भी पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के मुताबिक हरिद्वार में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है. कांवड़ यात्रा के रास्ते में मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी और शराब की दुकानों का काउंटर सड़क के विपरीत दिशा में होगा. इसके साथ ही सभी आपत्तिजनक वस्तुओं पर रोक लगाई गई है.

हरिद्वार: आज से श्रावण मास (सावन) की शुरुआत के साथ ही कांवड़ मेले का आगाज हो गया है. दो साल बाद हो रही कांवड़ मेला यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज जिला प्रशासन ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसएसपी ने कांवड़ियों को जल देकर विदा भी किया.

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि आज मां गंगा से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की है. उम्मीद है कि इस बार 4 करोड़ के करीब कांवड़िए हरिद्वार पहुंचेंगे, जिसके लिए सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पेयजल और शौचालय के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है. सभी विभागों को अपने स्तर पर एक बार फिर से सभी जगहों का निरीक्षण करने और खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं.

कांवड़ मेले का आगाज.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार शासन प्रशासन का प्रयास है कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो. कांवड़िए एक सुखद अनुभव लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं. वहीं, हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांवड़ मेले में सभी फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई है. पुलिस को सभी घाटों पर मुस्तैद कर दिया गया है. साथ ही ड्रोन से भी पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन के मुताबिक हरिद्वार में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है. कांवड़ यात्रा के रास्ते में मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी और शराब की दुकानों का काउंटर सड़क के विपरीत दिशा में होगा. इसके साथ ही सभी आपत्तिजनक वस्तुओं पर रोक लगाई गई है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.