रुड़की: मिशन-2022 को लेकर रुड़की में सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा से बागी होकर निर्दलीय जीत हासिल कर रुड़की नगर निगम के मेयर बने गौरव गोयल रविवार को 10 पार्षदों के साथ दोबारा बीजेपी ज्वॉइन करने की चर्चा तेज हो गई. गौरव गोयल के दोबारा बीजेपी ज्वॉइन करने की खबर से सियासी हलचल तेज गई है.
करीब 8 महीने पहले बीजेपी को छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर गौरव गोयल ने मेयर पद पर जीत हासिल की थी. गौरव गोयल ने जीत हासिल करने के बाद एलान किया था कि जब वे बीजेपी या दूसरी पार्टी में जाएंगे तो जनता की राय लेकर जाएंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि बिना जनता की राय लिए मेयर गौरव गोयल 10 पार्षदों संग बीजेपी ज्वॉइन करेंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व
बीजेपी ज्वॉइन करने की बात से रुड़की के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. क्योंकि जब से गौरव गोयल मेयर बने हैं, भाजपा से प्रत्याशी रहे प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता लगातार कई जगहों पर गौरव को घेरते नजर आए हैं.
बताया जा रहा है कि रविवार को मेयर गोयल अपने 10 पार्षदों सहित बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं. इस खबर के बाद रुड़की में भाजपाइयों में खलबली मची हुई है. क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो मिशन-2022 की सूची में गौरव गोयल का नाम भी शामिल हो सकता है. ऐसे में मौजूदा भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा को भी बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में रुड़की से गौरव गोयल अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं.