लक्सरः ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक फजीहत झेलनी पड़ सकती है. लक्सर-हरिद्वार के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य के चलते 13 अक्टूबर यानि आज से आगामी 22 अक्टूबर तक करीब दो दर्जन ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी. ऐसे में ट्रेनों की आवाजाही कम होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, लक्सर-हरिद्वार के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कार्य के चलते 13 से 22 अक्टूबर तक यानि आज से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा. रूट की करीब 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जिसके चलते लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ट्रेन रद्द होने की जानकारी न होने से यात्रियों की फजीहत भी हो रही है. ऐसे में ट्रेनों की आवाजाही कम होने की वजह से यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवसः हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है उत्तराखंड SDRF
इस दिन ये ट्रेने रहेंगी रद्द-
- 11 ट्रेनें हरिद्वार स्टेशन की जगह लक्सर, सहारनपुर, नजीबाबाद, बरेली, मुरादाबाद, निजामुद्दीन आदि स्टेशन तक आएंगी और यहां से ही उनकी वापसी होगी.
- इलाहाबाद-दून, काठगोदाम-देहरादून, अमृतसर-हरिद्वार 13 से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
- बीकानेर-हरिद्वार-उदयपुर-हरिद्वार 14 से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
- अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 16 से 19 अक्टूबर तक तक रद्द रहेंगी.
- बांद्रा एक्सप्रेस 17 से 22 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
- हेमकुंड एक्सप्रेस 16 से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
- जनता एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- उज्जैन 16 से 17 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी.
- नई दिल्ली-देहरादून 19 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
- हावड़ा-दून-उपासना 15 से 18 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.
- गोरखपुर-दून 16 से 18 अक्टूबर तक नजीबाबाद तक ही आएगी.
- मुजफ्फरपुर-दून भी 14 से 19 अक्टूबर तक नजीबाबाद से ही लौट जाएगी.
- गंगानगर एक्सप्रेस 13 से 19 अक्टूबर तक अंबाला तक आएगी.
- दून एक्सप्रेस भी 15 से 19 अक्टूबर तक बरेली तक आएगी.
- एलटीटी हरिद्वार 14 से 19 अक्टूबर तक निजामुद्दीन तक ही आएगी.
- रद्द ट्रेनों में इंदौर ओखा कोचुवेली, हावड़ा-हरिद्वार, कुंभ एक्सप्रेस, डीएलएस पैसेंजर, मालदा टाउन हरिद्वार आदि शामिल है.
वहीं, ट्रेनों की सही जानकारी ना होने की वजह से लक्सर रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की भीड़ लगी रही. ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को सड़क मार्ग से हरिद्वार जाना पड़ा. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ यात्रियों ने बताया कि वे रामपुर से आ रहे हैं. लक्सर में ट्रेन बदलनी थी, लेकिन यहां उतरने पर पता चला कि ट्रेन कैंसिल हो गई है.
डेली पैसेंजर यात्री का कहना है कि अभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लक्सर-हरिद्वार के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण होने से आने वाले समय में काफी फायदा होगा. सिंगल लाइन होने की वजह से ट्रेनें काफी लेट होती थी, अब ये समस्या खत्म हो जाएगी.
उधर, मामले पर लक्सर रेलवे स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि लक्सर और हरिद्वार के बीच 13 से 22 अक्टूबर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते कुछ ट्रेनों को बीच के स्टॉप से चलाया जाएगा. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. जिसके लिए यात्रियों को पहले से ही अवगत करा दिया गया था.