लक्सर: दस दिनों से लापता चल रहे युवक पंकज मामले में पुलिस को सुराग मिला है. पकंज की मोटर साइकिल उसी के ससुराल के गांव में बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर ससुराल पक्ष से पूछताछ तेज कर दी है.
बताया जा रहा है कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कला गांव में रहने वाला पंकज 13 सितंबर को सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने अनहोनी का अंदेशा जताते हुए पुलिस में पंकज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. युवक की बरामदगी को लेकर परिजन लगातार कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं.
पढे़ं- केदारनाथ में शुरू हुई हवाई सेवाएं, मंदिर समिति की आय में हुई करोड़ों की वृद्धि
वहीं, अब घटना में नया मोड़ आया है, परिजनों को सूचना मिली कि युवक की मोटरसाइकिल उसकी ससुराल लक्सर स्थित शिधडु गांव के जंगल में मिली. जिसके बाद मोटरसाइकिल की पहचान करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
उधर, युवक के भाई बीरसिंह ने बताया कि उसका भाई पंकज 10 दिन पहले मोटरसाइकिल से अपने साले के साथ निकला था. लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है.