ETV Bharat / state

कुंभ की SOP पर नरेंद्र गिरि का बयान, कहा- संत करेंगे गाइडलाइन का पालन - केंत्र सरकार एसओपी

उत्तराखंड सरकार हरिद्वार कुंभ में कोरोना को लेकर जल्द एसओपी जारी करने जा रही है. इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि कुंभ के आयोजन से पहले संतों की राय लेना जरूरी है.

Haridwar Mahakumbh 2021
Haridwar Mahakumbh 2021
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 4:24 PM IST

हरिद्वार: कुंभ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी किए जाने के बाद अब राज्य सरकार भी एसओपी जारी करने जा रही है. राज्य सरकार ने अन्य राज्यों को पत्र लिखकर यह भी कहा है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित किया जाए. इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि संतों की राय लेकर ही कुंभ मेले के आयोजन के स्वरूप को तय किया जाएगा.

कुंभ की एसओपी को लेकर नरेंद्र गिरि का बयान.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुंभ की एसओपी जारी करने से पहले अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद ही फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुंभ में हो रहे कार्यों को उन्होंने देखा और वे उनसे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि संत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे. एसओपी पर जल्द ही अखाड़ा परिषद की बैठक की जाएगी, ताकि कुंभ के आयोजन के स्वरूप को तय किया जा सके.

पढ़ें- केंद्रीय बजट को लेकर उत्तराखंड को है मोदी सरकार से ज्यादा उम्मीद

नरेंद्र गिरि ने दिल्ली में 26 जनवरी को हुए उग्र आंदोलन को लेकर कहा है कि यह आंदोलन किसानों का नहीं हो सकता. ये आंदोलन देशद्रोहियों का आंदोलन लग रहा था. नरेंद्र गिरि ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि यह किसानों का आंदोलन नहीं है. उनके अनुसार आंदोलन में अराजकता फैलाने वाले तत्व घुस गए हैं. उन्होंने तिरंगे का अपमान करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

हरिद्वार: कुंभ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी किए जाने के बाद अब राज्य सरकार भी एसओपी जारी करने जा रही है. राज्य सरकार ने अन्य राज्यों को पत्र लिखकर यह भी कहा है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित किया जाए. इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि संतों की राय लेकर ही कुंभ मेले के आयोजन के स्वरूप को तय किया जाएगा.

कुंभ की एसओपी को लेकर नरेंद्र गिरि का बयान.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुंभ की एसओपी जारी करने से पहले अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद ही फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुंभ में हो रहे कार्यों को उन्होंने देखा और वे उनसे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि संत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे. एसओपी पर जल्द ही अखाड़ा परिषद की बैठक की जाएगी, ताकि कुंभ के आयोजन के स्वरूप को तय किया जा सके.

पढ़ें- केंद्रीय बजट को लेकर उत्तराखंड को है मोदी सरकार से ज्यादा उम्मीद

नरेंद्र गिरि ने दिल्ली में 26 जनवरी को हुए उग्र आंदोलन को लेकर कहा है कि यह आंदोलन किसानों का नहीं हो सकता. ये आंदोलन देशद्रोहियों का आंदोलन लग रहा था. नरेंद्र गिरि ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि यह किसानों का आंदोलन नहीं है. उनके अनुसार आंदोलन में अराजकता फैलाने वाले तत्व घुस गए हैं. उन्होंने तिरंगे का अपमान करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.