ETV Bharat / state

वीकेंड पर जाम से बेहाल हुई धर्मनगरी, हाईवे पर वाहनों का रैला देख पुलिस हुई बेबस

हरिद्वार में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे, जिससे पूरे शहर में जाम की स्थिति हो गई. हाईवे समेत शहर की सभी सड़कों पर जाम लगा हुआ था. जाम खुलवाने में पुलिस भी बेबस नजर आई.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 3:31 PM IST

हरिद्वार: निर्जला एकादशी पर भले ही हरिद्वार में उम्मीद के मुताबिक भीड़ न जुटी हो, लेकिन रविवार को उम्मीद से भी कई गुना ज्यादा पर्यटक हरिद्वार पहुंच गए. सोमवती अमावस्या की तरह रविवार को भी हरिद्वार में सुबह से ही हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया था. हरिद्वार की सड़कें पूरी तरह पैक नजर आईं.

शनिवार तक हरिद्वार की सड़कों पर आम दिनों की तरह ही यातायात नजर आ रहा था और माना जा रहा था कि गंगा दशहरे के बाद हरिद्वार आने वाले लोगों की भीड़ काफी हद तक कम हो गई है. लेकिन, रविवार का नजारा देखकर ऐसा नहीं लगा. क्योंकि रविवार को हरिद्वार में फिर से भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी.
पढ़ें- तीसरी बार कैंसिल हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को करीब 12 करोड़ रुपए का घाटा

शनिवार को पड़ी निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में न तो उतने वाहन आए और न ही यात्री जितनी उम्मीद की जा रही थी. लेकिन रविवार सुबह से ही हरिद्वार में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ से बड़ी संख्या में यात्री अपने वाहनों से पहुंचना शुरू हो गए. जिसके चलते श्यामपुर, बहादराबाद और देहरादून की तरफ से आने वाले रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. सिर्फ 1 किलोमीटर के पैच को पार करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग रहा है. 10 से 12 किमी लंबे हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे.

हरिद्वार: निर्जला एकादशी पर भले ही हरिद्वार में उम्मीद के मुताबिक भीड़ न जुटी हो, लेकिन रविवार को उम्मीद से भी कई गुना ज्यादा पर्यटक हरिद्वार पहुंच गए. सोमवती अमावस्या की तरह रविवार को भी हरिद्वार में सुबह से ही हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया था. हरिद्वार की सड़कें पूरी तरह पैक नजर आईं.

शनिवार तक हरिद्वार की सड़कों पर आम दिनों की तरह ही यातायात नजर आ रहा था और माना जा रहा था कि गंगा दशहरे के बाद हरिद्वार आने वाले लोगों की भीड़ काफी हद तक कम हो गई है. लेकिन, रविवार का नजारा देखकर ऐसा नहीं लगा. क्योंकि रविवार को हरिद्वार में फिर से भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी.
पढ़ें- तीसरी बार कैंसिल हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN को करीब 12 करोड़ रुपए का घाटा

शनिवार को पड़ी निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में न तो उतने वाहन आए और न ही यात्री जितनी उम्मीद की जा रही थी. लेकिन रविवार सुबह से ही हरिद्वार में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ से बड़ी संख्या में यात्री अपने वाहनों से पहुंचना शुरू हो गए. जिसके चलते श्यामपुर, बहादराबाद और देहरादून की तरफ से आने वाले रास्ते पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. सिर्फ 1 किलोमीटर के पैच को पार करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग रहा है. 10 से 12 किमी लंबे हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.