ETV Bharat / state

हरिद्वार: ट्रांसफॉर्मर ठीक करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, दोनों हाथ झुलसे - haridwar a lineman scorched due to electrocution

हरिद्वार में आए आंधी से एक अस्पताल की बिजली गुल हो गई. शिकायत पर विद्युत विभाग का लाइमैन बिजली ठीक करने पहुंचा. जब लाइनमैन शॉर्ट सर्किट की जांच के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा तो अचानक उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह नीचे जमीन पर जा गिरा. हादसे में लाइनमैन का दोनों हाथ झुलस गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Lineman scorched  in Haridwar
ट्रांसफार्मर ठीक करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट
author img

By

Published : May 10, 2022, 9:59 PM IST

हरिद्वार: शाम को अचानक आए आंधी से शहर में जगह-जगह बत्ती गुल हो गई. वहीं, जगजीतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में बिजली ठीक करने पहुंचा लाइनमैन अचानक ट्रांसफॉर्मर में आए करंट की वजह से झुलस गया. गनीमत रही कि अस्पताल कर्मियों ने तत्काल उसका प्राथमिक उपचार किया. जिससे उसकी जान बच गई.

बता दें कि शाम के वक्त आंधी और बारिश में कनखल क्षेत्र स्थित संजीवनी अस्पताल की बिजली गुल हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने काफी देर इंतजार करने के बाद विद्युत विभाग को इसकी शिकायत की. जिसके बाद मौके पर लाइनमैन श्याम सिंह पहुंचा. श्याम सिंह ट्रांसफॉर्मर में हुए शॉर्ट सर्किट को देखने के लिए जैसे ही चढ़ा कि एक जोरदार धमाके और चिंगारियों के साथ वह जमीन पर आ गिरा. आनन-फानन में विद्युत कर्मी को अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ उसे लेकर अंदर गए. जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया. इस दुर्घटना में लाइनमैन का दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गया.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू, यात्रियों को जल्द हो रहे बाबा केदार के दर्शन

अस्पताल के संचालक डॉ. विशाल ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ. उस समय लाइनमैन ने यह सुनिश्चित कर लिया था कि पीछे से लाइन को काट दिया गया है. इसके बावजूद ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ते ही उसे जोरदार करंट लगा. गनीमत यह रही कि घटना एकदम अस्पताल के बाहर की थी. इसलिए बिना समय गवाएं लाइनमैन को उपचार दे दिया गया. अब लाइनमैन की हालत खतरे से बाहर है.

हरिद्वार: शाम को अचानक आए आंधी से शहर में जगह-जगह बत्ती गुल हो गई. वहीं, जगजीतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में बिजली ठीक करने पहुंचा लाइनमैन अचानक ट्रांसफॉर्मर में आए करंट की वजह से झुलस गया. गनीमत रही कि अस्पताल कर्मियों ने तत्काल उसका प्राथमिक उपचार किया. जिससे उसकी जान बच गई.

बता दें कि शाम के वक्त आंधी और बारिश में कनखल क्षेत्र स्थित संजीवनी अस्पताल की बिजली गुल हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने काफी देर इंतजार करने के बाद विद्युत विभाग को इसकी शिकायत की. जिसके बाद मौके पर लाइनमैन श्याम सिंह पहुंचा. श्याम सिंह ट्रांसफॉर्मर में हुए शॉर्ट सर्किट को देखने के लिए जैसे ही चढ़ा कि एक जोरदार धमाके और चिंगारियों के साथ वह जमीन पर आ गिरा. आनन-फानन में विद्युत कर्मी को अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ उसे लेकर अंदर गए. जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया. इस दुर्घटना में लाइनमैन का दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गया.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू, यात्रियों को जल्द हो रहे बाबा केदार के दर्शन

अस्पताल के संचालक डॉ. विशाल ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ. उस समय लाइनमैन ने यह सुनिश्चित कर लिया था कि पीछे से लाइन को काट दिया गया है. इसके बावजूद ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ते ही उसे जोरदार करंट लगा. गनीमत यह रही कि घटना एकदम अस्पताल के बाहर की थी. इसलिए बिना समय गवाएं लाइनमैन को उपचार दे दिया गया. अब लाइनमैन की हालत खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.