ETV Bharat / state

हरिद्वार में वकील के बेटे ने युवक को मारी गोली, पीड़ित बोला- खुद ही लूंगा बदला - वकील के बेटे ने फायरिंग कर दी

हरिद्वार में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान वकील के बेटे ने एक युवक को गोली भी मार दी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है.

haridwar
गोली
author img

By

Published : May 26, 2022, 4:12 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में फायरिंग हुई. जिससे एक युवक को गोली लग गई. घायल युवक को शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस मामले में अभीतक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंहद्वार इलाके में गुरुवार तड़के तीन बजे के आसपास वकील के बेटे की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी. ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान वकील के बेटे ने फायरिंग कर दी और गोली दूसरे पक्ष के एक युवक के पैर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- प्रेम प्रसंग से शक में पत्नी हो उतारा मौत के घाट, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी भी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. इस मामले की जांच की जा रही है कि क्या वास्तव में किसी को गोली लगी है या फिर सिर्फ दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए गोली लगने का बहाना किया जा रहा है. वहीं, सुनने में ये भी आ रहा है कि घायल युवक ने मुकदमा दर्ज कराने से ही साफ इनकार कर दिया है. घायल युवक को कहना है कि वो वकील के बेटे से खुद ही बदला लेगा.

बता दें कि अधिवक्ता पुत्र पर पहले भी कनखल थाने में मुकदमे दर्ज हैं. थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है. यदि पीड़ित पक्ष मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं देता तो पुलिस जांच के बाद अपने स्तर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी. ताकि इलाके का माहौल खराब न हो सके.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में फायरिंग हुई. जिससे एक युवक को गोली लग गई. घायल युवक को शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस मामले में अभीतक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंहद्वार इलाके में गुरुवार तड़के तीन बजे के आसपास वकील के बेटे की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई थी. ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान वकील के बेटे ने फायरिंग कर दी और गोली दूसरे पक्ष के एक युवक के पैर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- प्रेम प्रसंग से शक में पत्नी हो उतारा मौत के घाट, पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारा

थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी भी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. इस मामले की जांच की जा रही है कि क्या वास्तव में किसी को गोली लगी है या फिर सिर्फ दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए गोली लगने का बहाना किया जा रहा है. वहीं, सुनने में ये भी आ रहा है कि घायल युवक ने मुकदमा दर्ज कराने से ही साफ इनकार कर दिया है. घायल युवक को कहना है कि वो वकील के बेटे से खुद ही बदला लेगा.

बता दें कि अधिवक्ता पुत्र पर पहले भी कनखल थाने में मुकदमे दर्ज हैं. थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है. यदि पीड़ित पक्ष मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं देता तो पुलिस जांच के बाद अपने स्तर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी. ताकि इलाके का माहौल खराब न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.