लक्सर: हरिद्वार जिले में जीआरपी पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान कुंभ स्पेशल ट्रेन से दो संदिग्द (महिला और पुरुष) को गिरफ्तार किया. आरोपियों के बैगों से पुलिस को 12 लाख रुपए नगद और छह लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है. आरोपी नगदी और ज्वैलरी का कोई हिसाब नहीं दे पाए है. दोनों आरोपी बिहार से भागे हुए वारंटी है.
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखंड मंजूनाथ टीसी के आदेश पर लक्सर रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान गुरुवार को पुलिस ने कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में भी चेकिंग की. तभी कोच संख्या ए-1की सीट नंबर 21 और 31 पर बैठ महिला और पुरुष पुलिस को संदिग्ध लगे. पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें ट्रेने से उतारकर थाने ले आई. थाने में जब उनके बैगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 12 लाख रुपए की नगदी और बड़ी मात्रा में ज्वैरात बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रुपेश रविदास निवासी नालंदा बिहार (26) और पूर्णिमा गुप्ता (36) पत्नी संतोष गुप्ता निवासी जिला सहरसा बिहार बताया है.
थाना जीआरपी प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि थाना सदर जिला सहरसा बिहार में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, जिसकी जानकारी बिहार पुलिस को दे दी गई है. सहरसा पुलिस लक्सर के लिए चल चुके है. अग्रिम कार्रवाई तक दोनों को थाने में ही रखा जाएगा.
कच्ची शराब बनाने वाले दो शराब माफिया गिरफ्तार
लक्सर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में थाना खानपुर पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने पाशापुर गांव में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से 25 लीटर कच्ची शराब और पांच हजार लीटर लहन को नष्ट किया है.