लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में 7 बेरोजगार युवकों के साथ साढ़े ₹300,000 की ठगी (Youth cheated on getting jobs) का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें खेड़ी खुर्द गांव निवासी शाहनवाज, वकील, नाजिम, सोहेल, तारिब, सुल्तान और जुबेर इन सात युवकों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सभी बेरोजगार हैं. नौकरी की तलाश कर रहे थे. कुछ दिन पहले उनके गांव निवासी सलीम ने उनकी मुलाकात यूपी के देवबंद थाना क्षेत्र निवासी रोबिन त्यागी से कराई. रॉबिन त्यागी ने उन्हें बताया कि उसका चचेरा भाई हर्षित त्यागी महिंद्रा कंपनी में काम करता है. वह उन सब की नौकरी भी इसी कंपनी में लगवा देगा.
पढे़ं- दरगाह साबिर पाक का 754वां सालाना उर्स मेला, 195 पाकिस्तानी जायरीनों के आने की उम्मीद
सभी लोगों ने उसकी बातों में आकर अप्रैल के महीने में करीब साढ़े तीन लाख रुपए दोनों आरोपियों को दे दिए. इसके बाद दोनों आरोपियों ने 17 अगस्त को उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया. ज्वाइनिंग लेटर लेकर जब सभी युवक महिंद्रा कंपनी पहुंचे तो पता चला कि लेटर तो फर्जी हैं.
पढे़ं- CM धामी ने कलियर दरगाह में भेजी सद्भावना चादर, प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
ठगी का अहसास होने पर जब आरोपियों से संपर्क किया गया तो दोनों आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में रॉबिन त्यागी और हर्षित त्यागी नाम के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.