हरिद्वार: कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बिजली पानी के बकाया बिलों को माफ करने व उक्त सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करने की मांग को लेकर ऊर्जा विभाग के दफ्तर के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस ने बिजली और पानी के बिल भी जलाएं. इसके साथ ही किशोर उपाध्याय ने आर्थिक मंदी से जूझ रहे ट्रैवल कारोबारियों के प्रदर्शन को जायज ठहराते हुए उनकी मांगों का भी समर्थन किया.
बिजली पानी बिल माफ करने की मांग
किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज हमने एक दिवसीय धरना दिया है. हमारी मांग है कि बिजली व पानी के बकाया बिलों को सरकार को माफ करना चाहिए और उत्तराखंड निवासियों को उक्त सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करनी चाहिए. जो कि पहले भी हुआ करती थी, लेकिन अब यह सेवाएं उत्तराखंड वासियों को नहीं दी जा रही है. जिस पर उत्तराखंड वासियों का अधिकार है.
हर जिले में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज हमने एक दिवसीय धरना बिजली-पानी के बिल जलाकर दिया है. क्योंकि, इस समय पितृ पक्ष चल रहा है. हमने पितरों से प्रार्थना करते हुए कामना की है कि वह इस सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें. आने वाले 2022 चुनाव के लिए हमने उनसे आशीर्वाद मांगा. उन्होंने ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड के हर जिले में किया जाएगा.
ये भी पढ़े: हरिद्वार: नारायणी शिला मंदिर में होगा ऑनलाइन श्राद्ध और पिंडदान
आर्थिक संकट से जूझ रहे ट्रेवल कारोबारी
वहीं, कोरोना काल में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. इन कारोबारियों ने डमरू बजाकर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं एक दिवसीय धरना देने हरिद्वार पहुंचे किशोर उपाध्याय ने कारोबारियों का समर्थन किया और खुद डमरू बजाने लगे. ट्रेवल कारोबारियों की सरकार से उत्तराखंड में यात्रियों के प्रवेश पर नियमों में ढील, बैंक लोन में ब्याज माफी, वाहनों टैक्स छूट, एक साल के इंश्योरेंस में छूट और आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.
किशोर उपाध्याय ने ट्रेवल कारोबारियों का किया समर्थन
इस दौरान किशोर उपाध्याय ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार जो है वो अपना पेट भरने में लगी है. हम ट्रेवल कारोबारियों के साथ खड़े है. मैंने मुख्यमंत्री से भी भेंट करके कहा था कि कम से कम ट्रेवल व्यवसायियों का टैक्स माफ किया ही जाना चाहिए, लेकिन सरकार है कि सुनने को तैयार ही नहीं है.