रुड़की: उत्तराखंड राज्य हज कमेटी अध्यक्ष (uttarakhand state haj committee) पद पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से खतीब अहमद मलिक (Khatib Ahmed Malik) को चुन लिया गया है. इस दौरान शादाब शम्स व लक्सर विधायक शहजाद समेत अन्य लोगों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. वहीं चयन होने के बाद हज सीमित अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक, वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स और सभी सदस्यों ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर देश के अमन-ओ-अमान की दुआ मांगी.
इस दौरान हज सीमित अध्यक्ष खतीब अहमद मलिक ने मुख्यमंत्री, संगठन और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनपर विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह ईमानदारी के साथ निभाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में हज यात्रा से संबंधी सुविधाओं को बेहतर करना और पूर्व में जो हज यात्री यात्रा कर वापस आए हैं, उनसे बातचीत कर अनुभव जानना और उसके आधार पर जो कमियां हैं, उनमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें- पिरान कलियर: दरगाह के सज्जादा परिवार ने वक्फ बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए मामला
उन्होंने हज यात्रा का कोटा बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री से वार्ता कर आने वाले आवेदनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राथमिकता दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा. वहीं शादाब शम्स ने कहा कि हज कमेटी का मामला काफी दिनों से पेंडिंग चल रहा था. न्यायालय की तरफ से भी चुनाव कराने की बात कही गई थी, पिछले वर्ष अध्यक्ष बनाया जाना था, लेकिन अचानक आज चुनाव कराने पड़े. जिसमें सभी की सहमति से खतीब अहमद मलिक को अध्यक्ष बनाया गया है. उम्मीद है कि एक ईमानदार अध्यक्ष हज कमेटी को मिला है और हज कमेटी के हालात अब पहले से बेहतर होंगे.