लक्सर: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने क्षेत्र के ITI भवन, मिनी स्टेडियम और नवनिर्मित बारातघर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक चैंपियन ने लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही उनके निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद से उत्तराखंड विशेष विमान 7500 रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर पहुंची
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए पहल की. इसके लिए विधायक ने खानपुर के प्रहलादपुर स्थित ITI भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिजली आपूर्ति न होने की बात सामने आई. इसके साथ ही शौचालय और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने की बात पता चलने पर विधायक ने इस पर गहरी नाराजगी जताई. विधायक ने खानपुर में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम और नवनिर्मित बारातघर का निरीक्षण किया.
विधायक चैंपियन ने बताया कि स्टेडियम में कोरोना टेस्टिंग, सैंपलिंग और वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है. लिहाजा वहां वैक्सीनेशन केन्द्र बनाया जा सकता है. इसके अलावा कोविड संक्रमितों को फिलहाल जिला कोविड सेंटर अथवा होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है. यदि आवश्यकता पड़ती है तो स्टेडियम में ही आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए वह प्रयास करेंगे.
इसके बाद विधायक ने खानपुर-पुरकाजी बाॅर्डर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कराने से हिचक रहे हैं. कार्यकर्ताओं की मदद से उन्हें जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बाॅर्डर पर कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए.