रुड़कीः हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक कांवड़िये की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर का बताया गया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को रोहित यादव पुत्र उदय नारायण (21) वर्ष निवासी ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर यूपी हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. रोहित जैसे ही मंगलौर के गुरुकुल हाईवे पर पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः कनखल में मिला रायवाला की महिला का शव, परिजनों ने की शिनाख्त
वहीं, राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से मृतक को रुड़की के सिविल अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.
महिला के साथ दुष्कर्मः रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मकान मालिक ने अपने किरायेदार रिक्शा चालक को धोखे से घर से बाहर भेजकर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामला शनिवार देर रात का है. पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक रिक्शा चालक के कमरे पर पहुंचा और कहा कि उसके परिचित ट्रेन से रात 11 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. उन्हें स्टेशन से दुर्गा कॉलोनी छोड़ना है. इसके लिए वह उसे 300 रुपये देगा.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में हरियाणा के पर्यटक ने नशे में काटी अपनी गर्दन, डॉक्टरों ने बचाई जान
रिक्शा चालक मकान मालिक की बातों में आ गया और स्टेशन की ओर रवाना हो गया. इस बीच मकान मालिक ने रिक्शा चालक की पत्नी को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया. उधर, काफी देर तक रिक्शा चालक रेलवे स्टेशन पर मकान मालिक के परिचितों का इंतजार करता रहा. करीब एक घंटे के इंतजार के बाद जब कोई परिचित नहीं आया तो करीब 12 बजे रिक्शा चालक अपने घर पहुंचा. इस दौरान उसकी पत्नी ने पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं, रविवार दोपहर दंपत्ति ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इस मामले की शिकायत कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.