हरिद्वारः ज्वालापुर सीट से पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया. रवि बहादुर ज्वालापुर से ढोल नगाड़ों के साथ हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंचे. जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा की. इस मौके पर रवि बहादुर ने कहा कि यह जीत आश्चर्यजनक नहीं, बल्कि जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ी और वह ही जीती है.
हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा करते हुए उन्होंने कहा कि टिकट मिलने पर भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने आए थे. आज जीतने पर भी आशीर्वाद लिया है. अब विधानसभा में जाऊंगा और सभी क्षेत्र वासियों का धन्यवाद करूंगा. जनता की जो अपेक्षाएं हैं, उम्मीदें हैं. उनको पूरा करूंगा. रवि बहादुर ने कहा कि सबसे पहले क्षेत्र की सड़कों को ठीक करना है. पानी निकासी रोकनी है. युवाओं को शिक्षा, रोजगार दिलवाना है.
ये भी पढ़ेंः दलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया 'रंगा सियार', कहा- जनता ने वोटों से धो डाला
दरगाह साबिर पाक में चढ़ाई चादरः हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा के बाद रवि बहादुर ने पिरान कलियर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल चढ़ाए साथ ही देश प्रदेश के अमन चैन की दुआ मांगी. उन्होंने क्षेत्र की जनता और पार्टी नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त किया.