लक्सर: शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने से जहां स्थानीय किसानों को राहत मिली तो वहीं कस्बे के लोगों व स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई. सड़क किनारे खड़े गन्ने से लदे वाहनों के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, प्रशासन ने बुधवार को लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के रास्ता निकाल लिया है.
लक्सर में अक्सर देखने को मिलता है कि जैसे ही शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होता है स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा जाम मुख्य मार्ग पर बालावाली से लेकर रुड़की तिराहे के बीच लगाता है. कई बार तो जाम खुलवाने के लिए पुलिस के भी पसीने छूट जाते है.
पढ़ें- बहला-फुसलाकर करवाई नाबालिग की कोर्ट मैरिज, 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज
स्थानीय लोगों को जाम के झाम से बचाने के लिए लक्सर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने शुगर मिले के अधिकारियों, पुलिस और स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि गन्ने के ओवरलोड वाहनों के अलावा जिन बड़े ट्रालों से गन्ना की ढुलाई कराई जाती है उन वाहनों सुबह सात बजे से लेकर रात 9 तक शहर में नो एंट्री रहेगी. इसके अलावा एसडीएम राणा ने बताया कि अधिक गन्ना आवक के लिए शुगर मिल परिसर में यार्ड बनाने के लिए कहा गया है.