हरिद्वार: रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर एक महिला को अपना शिकार बनाने वाले शातिर जहरखुरानी गिरोह के इनामी (Reward crook of poisoning gang arrested) को जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने खोज निकाला है. जहरखुरानी गिरोह के इस इनामी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से उसके अन्य सदस्यों और अन्य की गई घटनाओं को उगलवाने में लगी हुई है.
जीआरपी थाने में एसएसपी रेलवे ददनपाल ने बताया कि शाहिन निवासी गोपालपुर काठ मुरादाबाद को विगत 22 मार्च को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बनाते हुए मोबाइल और पंद्रह हजार की नकदी लूट ली थी. इस मामले में आरोपी प्रकाश निवासी अमेठी कोहना फतेहगढ़ जिला फरुखाबाद, नन्हें उर्फ चिकना निवासी त्रिमुत्री रोड संजय नगर थाना बरादरी बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरोपी शैलेंद्र निवासी त्रिमुत्री रोड संजय नगर थाना बरादरी बरेली हाल पता अमेठी कोहना फतेहगढ़ जिला फरुखाबाद फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए.
पढे़ं- चमोली हादसा: यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो महिलाओं समेत 12 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
इसके बाद उस पर 10 हजार का इनाम घोषित हुआ. उन्होंने बताया शनिवार को आरोपी को फरुखाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता मिली. फरार चल रहे आरोपी को तलाशने के लिए कई बार जीआरपी की पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वो टीम के हाथ नहीं लगा. जिसके बाद उस पर इनाम घोषित किया गया. पकड़े गए आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.